चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सनकी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को बड़ी बेरहमी से मार डाला (Double murder in West Singhbhum) है. घटना बीती रात की है, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: 13 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या, भाई पर आरोप
सोमवार रात कराइकेला थाना के परसाबहाल गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने अपनी दो बेटी की गला रेत कर हत्या कर (West Singhbhum Father killed two daughters) दी. आरोपी बुधन सिंह बोदरा ने बीती रात अपनी 8 वर्षीय बेटी नीमा बोदरा और 6 वर्षीय बेटी हिरामुनी बोदरा को तेज धारदार हथियार से काटकर जान ले ली. आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूरे मामले के लोकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर कपिल चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया जाता है कि आरोपी पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वो लगातार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. सोमवार की शाम वह कहीं से आया और दाउली (लोहे का हथियार) को तेज कर रहा था. अपने पति का ऐसा बर्ताव देखकर उसकी घर से पत्नी भाग गई. काफी देर के बाद कुछ लोगों के साथ वो घर वापस लौटी तो दरवाजा बंद पाया. काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खोला तो उसने छत से नीचे देखा कि आरोपी पिता ने दोनों बेटी की हत्या कर दी थी.