ETV Bharat / state

चाईबासा: पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा, कई और स्थानों को सूची में शामिल करने की तैयारी - चाईबासा में पर्यटक स्थलों की सूची

पश्चिमी सिंहभूम जिले में पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा की गई. साथ ही कई और स्थानों को सूची में शामिल करने की योजना बनाई गई है. इस दौरान पर्यटन महत्व के कई स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का फैसला किया गया.

district tourism promotion committee
जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:54 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त-सह-अध्यक्ष अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा की गई. साथ ही कई और स्थानों को सूची में शामिल करने की योजना बनाई गई है. इस दौरान पर्यटन महत्व के कई स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का फैसला किया गया.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत पर्यटन महत्व के वैसे स्थल जो पूर्व से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किए गए हैं उनका विकास कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य जो पर्यटक महत्व वाले स्थल हैं उनको भी सूची में शामिल किया जाएगा.


पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में समेकित प्रतिवेदन जिला पर्यटन संवर्धन समिति की तरफ से की गई अनुशंसा की प्रति के साथ विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे जिले में पर्यटन क्षेत्रों के विकास को काफी बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी


इनका होगा सौंदर्यीकरण
जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में जिला अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के तीन स्थल, मंझारी प्रखंड के दो स्थल और सोनुवा, हाटगम्हरिया, खुंटपानी, मझगांव और तांतनगर प्रखंड के एक-एक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए अनुशंसित किया गया है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त-सह-अध्यक्ष अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा की गई. साथ ही कई और स्थानों को सूची में शामिल करने की योजना बनाई गई है. इस दौरान पर्यटन महत्व के कई स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का फैसला किया गया.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत पर्यटन महत्व के वैसे स्थल जो पूर्व से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किए गए हैं उनका विकास कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य जो पर्यटक महत्व वाले स्थल हैं उनको भी सूची में शामिल किया जाएगा.


पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में समेकित प्रतिवेदन जिला पर्यटन संवर्धन समिति की तरफ से की गई अनुशंसा की प्रति के साथ विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे जिले में पर्यटन क्षेत्रों के विकास को काफी बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी


इनका होगा सौंदर्यीकरण
जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में जिला अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के तीन स्थल, मंझारी प्रखंड के दो स्थल और सोनुवा, हाटगम्हरिया, खुंटपानी, मझगांव और तांतनगर प्रखंड के एक-एक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए अनुशंसित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.