चाईबासा: शहर में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रभारी अपर उपायुक्त एजाज अनवर, आरबीआई प्रतिनिधि, नाबार्ड के प्रतिनिधि साकेत कुमार, कृषि विभाग, गव्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग के पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक और जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित कई लोग उपस्थित रहे.
पंपलेट का विमोचन
बैठक के दौरान नाबार्ड की ओर से तैयार किए गए संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2021-22 जिसमें आगामी वित्तीय साल में 931.33 करोड़ रुपए वार्षिक क्रेडिट प्लान का आकलन किया गया है. चक्रधरपुर प्रखंड के लिए एरिया डेवलपमेंट स्कीम के तहत प्रमुख रूप से तीन गतिविधि बकरी पालन, मुर्गी पालन और सुअर पालन शामिल है.
साथ ही पुस्तिका और नाबार्ड की ओर से संचालित स्वच्छता अभियान के तहत विगत 2 अक्टूबर से आगामी 26 जनवरी तक संचालित जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता के लिए बैंकों की ओर से दी जाने वाली जानकारी से संबंधित पंपलेट का विमोचन किया गया. जिले में आए नए अग्रणी बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण लागुरी का स्वागत और निवर्तमान अग्रणी बैंक प्रबंधक फुदान मुर्मू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद के आधे दर्जन से अधिक मामलों में हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
79 व्यक्तियों को कराया जाना है ऋण मुहैया
उपायुक्त ने बताया कि बैठक में प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिले में कैश-डिपॉजिट रेशियो, जोकि वर्तमान समय में 45.92% है, जिसे बढ़ाकर 50 से 60% तक ले जाना है और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लक्षित 79 व्यक्तियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जाना है.
इनमें से 45 व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाया गया है और शेष को भी जल्द आच्छादित करने का निर्देश दिया गया है. जिले में 2 हजार 59 स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध करवाया गया. इस संबंध में एनआरएलएम को समूहों के अधिक से अधिक आवेदन सृजित कर बैंकों को प्रेषित करने और एनुअल क्रेडिट प्लान के टारगेट के अनुरूप ऋण मुहैया करवाने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने के लिए भी निर्देशित किया गया.