चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुमारडुंगी प्रखंड में किसान गोष्टी कार्यक्रम में आत्मा नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी और अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच बीज और अनाज का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक निरल पुरती और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगवा थे.
अनाज और बीच वितरण के दौरान मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि किसान उनके अन्नदाता हैं. उन्हीं की बदौलत लोगों तक अनाज पहुंच पा रहा है. झारखंड सरकार किसानों को हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि के क्षेत्र में जब भी उनकी जरूरत पड़े, वे निसंकोच सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आत्मा नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन टेक्नोलॉजीके की ओर से क्षेत्र के किसानों को बीज मुफ्त में वितरण की जा रही है, ताकि वह आसानी से कृषि कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.
ये भी पढ़ें-अमिताभ चौधरी बनाए गए JPSC के चेयरमैन, लोगों ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर कुमारडुंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने किसानों को बीज वितरण करते हुए कहा कि कोई भी समस्या कृषि से संबंधित हो तो वह निसंकोच प्रखंड कार्यालय में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं. हर हाल में उसका समाधान किया जाएगा.