ETV Bharat / state

चाईबासा: उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के वेतन कटौती का दिया आदेश

पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की. इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया.

Deputy Commissioner,उपायुक्त
बैठक करते उपायुक्त
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:30 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सघन टीकाकरण, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर

कोताही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण से जुड़े सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन सुचारू रूप से करें. कर्तव्य निर्वहन करने में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस होगी जारी
उनके वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानव जीवन की मूलभूत सेवाओं में शामिल है और जिला प्रशासन जिले के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में JNU और जामिया मामले में निंदा प्रस्ताव पास, CM ने कहा- अगले 5 साल में खींचेंगे लकीर

प्रत्येक माह प्रखंडस्तर पर करें समीक्षा
उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाए. जिसमें एएनएम, सहिया और अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों का आंकलन करते हुए अग्रसर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

कुपोषण को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को दें जानकारी
ऐसे नवजात बच्चे जिनका जन्म के समय वजन कम हो, उन सभी बच्चों से जुड़ी जानकारी जो प्रखंड चिकित्सक के संज्ञान में आ रहा है. उन सभी आंकड़ों को प्रखंड बाल कल्याण पदाधिकारी के साथ शेयर किया जाए. जिससे जिले में व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सके. समीक्षा बैठक में प्रथम एएनसी, संस्थागत प्रसव, प्रसव सुविधा केंद्र, सघन टीकाकरण अभियान, एनीमिया, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला स्वास्थ्य समिति, कुष्ठ रोगियों के बारे में जन जागरूकता, ममता वाहन आदि से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.

लंबे समय से कार्यरत अस्पताल कर्मियों का होगा स्थानांतरण
इसके साथ ही वैसे अस्पतालकर्मी जो एक स्थान पर लंबे समय से कार्यरत हैं उन सभी का दूसरे स्थान पर तबादला किया जाएगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपलब्ध एंबुलेंस सेवा को ममता वाहन के रूप में इस्तेमाल करने, प्रसव सुविधा केंद्र की संख्या को बढ़ाने के लिए आम सभा करने आदि से संबंधित मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

इस बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, असिस्टेंट कलेक्टर दिनेश यादव, समाज कल्याण विभाग के वरीय नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मंजू दुबे, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी आयुष चिकित्सक, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सघन टीकाकरण, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर

कोताही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण से जुड़े सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन सुचारू रूप से करें. कर्तव्य निर्वहन करने में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस होगी जारी
उनके वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानव जीवन की मूलभूत सेवाओं में शामिल है और जिला प्रशासन जिले के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में JNU और जामिया मामले में निंदा प्रस्ताव पास, CM ने कहा- अगले 5 साल में खींचेंगे लकीर

प्रत्येक माह प्रखंडस्तर पर करें समीक्षा
उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाए. जिसमें एएनएम, सहिया और अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों का आंकलन करते हुए अग्रसर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

कुपोषण को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को दें जानकारी
ऐसे नवजात बच्चे जिनका जन्म के समय वजन कम हो, उन सभी बच्चों से जुड़ी जानकारी जो प्रखंड चिकित्सक के संज्ञान में आ रहा है. उन सभी आंकड़ों को प्रखंड बाल कल्याण पदाधिकारी के साथ शेयर किया जाए. जिससे जिले में व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सके. समीक्षा बैठक में प्रथम एएनसी, संस्थागत प्रसव, प्रसव सुविधा केंद्र, सघन टीकाकरण अभियान, एनीमिया, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला स्वास्थ्य समिति, कुष्ठ रोगियों के बारे में जन जागरूकता, ममता वाहन आदि से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.

लंबे समय से कार्यरत अस्पताल कर्मियों का होगा स्थानांतरण
इसके साथ ही वैसे अस्पतालकर्मी जो एक स्थान पर लंबे समय से कार्यरत हैं उन सभी का दूसरे स्थान पर तबादला किया जाएगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपलब्ध एंबुलेंस सेवा को ममता वाहन के रूप में इस्तेमाल करने, प्रसव सुविधा केंद्र की संख्या को बढ़ाने के लिए आम सभा करने आदि से संबंधित मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

इस बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, असिस्टेंट कलेक्टर दिनेश यादव, समाज कल्याण विभाग के वरीय नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मंजू दुबे, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी आयुष चिकित्सक, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Intro:चाईबासा। जिला उपायुक्त ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की वेतन कटौती एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग का संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। Body: बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सघन टीकाकरण, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रगति प्रतिवेदन आधारित समीक्षा की गई।

कर्तव्य निर्वहन करने में दोषी पाए जाने पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई -
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण से जुड़े पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन सुचारू रूप से करें। अपने कर्तव्य निर्वहन करने में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस होगी जारी-
साथ में उनके वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानव जीवन के मूलभूत सेवाओं में शामिल है और जिला प्रशासन जिले के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करें प्रखंड विकास पदाधिकारी-
उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। जिसमें ए.एन.एम, सहिया एवं अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों का आंकलन करते हुए अग्रसर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कुपोषण को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को दें जानकारी-
ऐसे नवजात बच्चे जिनका जन्म के समय वजन कम हो वैसे सभी बच्चों से जुड़ी जानकारी जो प्रखंड चिकित्सक के संज्ञान में आ रहा है उन सभी आंकड़ों को प्रखंड बाल कल्याण पदाधिकारी के साथ शेयर किया जाए। जिससे जिले में व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सके।

समीक्षा बैठक में प्रथम ए.एन.सी, संस्थागत प्रसव, प्रसव सुविधा केंद्र, सघन टीकाकरण अभियान, एनीमिया, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला स्वास्थ्य समिति, कुष्ठ रोगियों के बारे में जन जागरूकता, ममता वाहन आदि से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

लंबे समय से कार्यरत अस्पताल कर्मियों का दूसरे स्थान पर होगा स्थानांतरण -
इसके साथ ही वैसे अस्पताल कर्मी जो एक स्थान पर लंबे समय से कार्यरत हैं उन सभी का दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपलब्ध एंबुलेंस सेवा को ममता वाहन के रूप में इस्तेमाल करने, प्रसव सुविधा केंद्र की संख्या को बढ़ाने हेतु आम सभा करने आदि से संबंधित मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश जिला उपायुक्त के द्वारा दिया गया है।

Conclusion:इस बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, एसिस्टंट कलेक्टर दिनेश यादव, समाज कल्याण विभाग के वरीय नोडल पदाधिकारी एजाज़ अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मंजू दुबे, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी आयुष चिकित्सक, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.