चाईबासा: मझगांव प्रखंड स्थित जन वितरण प्रणाली गोदाम परिसर पर राशन डीलर और निगरानी शिक्षकों का एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. वहीं, सबने मीटिंग खड़े-खड़े की.
मीटिंग में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने प्रधानमंत्री राहत आपदा कोष के तहत सभी पीएच और अंत्योदय कार्डधारियों को दो महीने का मुफ्त अनाज देने के लिए डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल पर कम अनाज नहीं दें. अगर कोई भी कार्डधारी को 100 ग्राम भी अनाज कम दिया जाता है तो उक्त राशन डीलर पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-बॉक्साइट व्यवसाय पर तिहरी मार, थमी 50 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी की रफ्तार
वहीं, निगरानी शिक्षकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी निगरानी शिक्षक संबंधित डीलर दुकान पर पहुंचकर तोलने वाले मशीन, बटकरा और स्टॉक पंजी आदि का निरीक्षण कर लें. शिक्षकों की उपस्थिति में कम अनाज वितरण न करने दें. अगर कोई डीलर आपत्ति जताता है तो इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को दें, मामले पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इनके अलावा अगर अब तक कोई व्यक्ति राशन लेने से वंचित है तो उनका सूचना प्रखंड में दें और उन्हें तुरंत अनाज उपलब्ध करवाया जाएगा.