ETV Bharat / state

SPO की लाठी से पीटकर हत्या, गुप्तांग काट कर पेड़ से लटकाया - एसपीओ कार्तिक नायक की हत्या

पश्चिम सिंहभूम जिले में एसपीओ की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया (SPO killing in West Singhbhum district). हत्यारों ने उसका गुप्तांग भी काट दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Dead body hanged from tree after SPO killing in West Singhbhum district
SPO की लाठी से पीटकर हत्या
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:30 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जेटया थानांतर्गत हतनाबेड़ा गांव में विश्वकर्मा पूजा विसर्जन के दौरान रंजिश में 45 वर्षीय एसपीओ कार्तिक नायक की हत्या कर दी गई (SPO killing in West Singhbhum district). वारदात रविवार रात की है. अगले दिन एसपीओ का शव हतनाबेड़ा गांव से करीब 5 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला. हतनाबेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग जंगल में लकड़ी काटने गए तो शव पेड़ से लटका दिखा.

ये भी पढ़े-रांची में 40 दिनों से गायब युवक का शव मिला, हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार


इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुंडा राम पूर्ति को दी. ग्रामीण मुंडा की सूचना पर जेटिया थाना प्रभारी विपिन महतो ने पहुंचकर शव को उतारा. घटनास्थल पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ ईकुड़ डुंगडुंग भी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद में कार्तिक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या की गई. वहीं शव को पेड़ पर लटका दिया गया. उसका गुप्तांग भी काट दिया गया था. हत्या से इलाके में दहशत है. कार्तिक नायक जेटिया थाना में एसपीओ था.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को कार्तिक नायक विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल था. जुलूस के बीच कार्तिक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. आरोप है कि उसके बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जेटया थानांतर्गत हतनाबेड़ा गांव में विश्वकर्मा पूजा विसर्जन के दौरान रंजिश में 45 वर्षीय एसपीओ कार्तिक नायक की हत्या कर दी गई (SPO killing in West Singhbhum district). वारदात रविवार रात की है. अगले दिन एसपीओ का शव हतनाबेड़ा गांव से करीब 5 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला. हतनाबेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग जंगल में लकड़ी काटने गए तो शव पेड़ से लटका दिखा.

ये भी पढ़े-रांची में 40 दिनों से गायब युवक का शव मिला, हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार


इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुंडा राम पूर्ति को दी. ग्रामीण मुंडा की सूचना पर जेटिया थाना प्रभारी विपिन महतो ने पहुंचकर शव को उतारा. घटनास्थल पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ ईकुड़ डुंगडुंग भी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद में कार्तिक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या की गई. वहीं शव को पेड़ पर लटका दिया गया. उसका गुप्तांग भी काट दिया गया था. हत्या से इलाके में दहशत है. कार्तिक नायक जेटिया थाना में एसपीओ था.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को कार्तिक नायक विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल था. जुलूस के बीच कार्तिक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. आरोप है कि उसके बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.