ETV Bharat / state

चाईबासा: उपायुक्त की बैठक संपन्न, डिजिटल माध्यम से पाठ्यक्रम तैयार कराने का दिया निर्देश - chaibasa dc news

चाईबासा में डीसी ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने कोरोना संकटकाल में विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से किस प्रकार से पाठ्यक्रम तैयार कराना है, इस विषय पर विचार विमर्श किया.

meeting held by dc in chaibasa
meeting held by dc in chaibasa
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 8:13 PM IST

चाईबासा: शहर में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया, जिसमें वर्तमान कोविड-19 वायरस संक्रमण के संकटकाल में विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से किस प्रकार से पाठ्यक्रम तैयार कराएं, इसको लेकर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

जानकारी देते डीसी

प्राचार्य के साथ आयोजित बैठक

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना को साकार करने के लिए जल्द ही अनुमंडल स्तर पर सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी. उसके बाद जिले के शिक्षकगण और शिक्षाकर्मी के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन चलाकर सभी बच्चों तक इसे पहुंचाने के कार्य योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा.

101 विद्यालयों की सूची उपलब्ध

उपायुक्त ने बताया कि अभी वर्तमान समय में जिले में सभी विद्यालय बंद हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाया जाए. जिले को भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाए, तो बहुत सारे गांव पहाड़ों के बीच में अवस्थित है. इस प्रकार से जिले में कुल 101 विद्यालयों की सूची उपलब्ध है, जहां पेयजल की उपलब्धता नहीं है. वैसे सभी विद्यालयों में जो भी संभावित व्यवस्था है. उसे लेकर शिक्षा विभाग के अभियंता को भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिन विद्यालयों में छात्राओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है. वैसे जगहों पर टॉयलेट बनाने संबंधी योजना पर भी चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें- रांचीः नगर निगम की लापरवाही दे रही मौत को दावत, खुले नालों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं

विद्युत कनेक्शन से वंचित

डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिला अंतर्गत कुछ ऐसे उच्च विद्यालयों की भी सूचना है, जो सुदूरवर्ती या ऑफ ग्रिड होने के कारण अभी तक विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं. वैसे विद्यालयों में भी विद्युत संरचना बहाल हो इसके लिए संबंधित विभाग के सामंजस्य से योजना तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बच्चों के बीच पुस्तक वितरण संबंधित शत प्रतिशत सूचना प्राप्त हुआ है. इस संबंध में भौतिक सत्यापन करने को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित भी किया गया है.

ये लोग रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निरजा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अभियंता उपस्थित रहे.

चाईबासा: शहर में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया, जिसमें वर्तमान कोविड-19 वायरस संक्रमण के संकटकाल में विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से किस प्रकार से पाठ्यक्रम तैयार कराएं, इसको लेकर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

जानकारी देते डीसी

प्राचार्य के साथ आयोजित बैठक

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना को साकार करने के लिए जल्द ही अनुमंडल स्तर पर सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी. उसके बाद जिले के शिक्षकगण और शिक्षाकर्मी के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन चलाकर सभी बच्चों तक इसे पहुंचाने के कार्य योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा.

101 विद्यालयों की सूची उपलब्ध

उपायुक्त ने बताया कि अभी वर्तमान समय में जिले में सभी विद्यालय बंद हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाया जाए. जिले को भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाए, तो बहुत सारे गांव पहाड़ों के बीच में अवस्थित है. इस प्रकार से जिले में कुल 101 विद्यालयों की सूची उपलब्ध है, जहां पेयजल की उपलब्धता नहीं है. वैसे सभी विद्यालयों में जो भी संभावित व्यवस्था है. उसे लेकर शिक्षा विभाग के अभियंता को भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिन विद्यालयों में छात्राओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है. वैसे जगहों पर टॉयलेट बनाने संबंधी योजना पर भी चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें- रांचीः नगर निगम की लापरवाही दे रही मौत को दावत, खुले नालों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं

विद्युत कनेक्शन से वंचित

डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिला अंतर्गत कुछ ऐसे उच्च विद्यालयों की भी सूचना है, जो सुदूरवर्ती या ऑफ ग्रिड होने के कारण अभी तक विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं. वैसे विद्यालयों में भी विद्युत संरचना बहाल हो इसके लिए संबंधित विभाग के सामंजस्य से योजना तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बच्चों के बीच पुस्तक वितरण संबंधित शत प्रतिशत सूचना प्राप्त हुआ है. इस संबंध में भौतिक सत्यापन करने को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित भी किया गया है.

ये लोग रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निरजा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अभियंता उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 1, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.