चाईबासा: राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में 54,000 शौचालयों का निर्माण किया जाना है. इसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
3,000 शौचालय का निर्माण पूरा
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में 54,000 से अधिक शौचालय का निर्माण करवाना है, जिसमें वर्तमान समय में 3,000 शौचालय का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी जिले में 50 हजार से अधिक की संख्या में ऐसे परिवार हैं, जिन्हें शौचालय की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने करप्शन के 2 मामलों में एसीबी जांच की दी अनुमति, धनबाद के मेयर के खिलाफ भी होगी जांच
श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास
उपायुक्त ने बताया कि अभी क्षेत्र में बहुत सारे श्रमिक भाई-बहन दूसरे राज्यों से अपने गृह जिला लौट चुके हैं. ऐसी परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना प्रशासन का मकसद और जिम्मेवारी है. इसी प्रयास को सफल करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय के निर्माण कार्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर योजना तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समूह के माध्यम से या जिला जल स्वच्छता समिति के तहत कार्य करने वाले सभी ग्राम स्वच्छता और स्वास्थ्य समिति के जल सहिया या मुखिया के माध्यम से शौचालय बनाये जायेंगे.
एक तिहाई शौचालय निर्माण का लक्ष्य
डीसी ने बताया कि अभी जिले के 50,000 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध हर समय एक तिहाई शौचालय निर्माण का लक्ष्य रहे. उसी उद्देश्य के साथ करीब 17,000 शौचालय निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना बनाई गई है. आने वाले दिनों में सभी क्षेत्र के मुखियागण के सहयोग से दूर से आए हमारे सभी श्रमिक भाई-बहन को रोजगार देते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.