ETV Bharat / state

चाईबासा में डीसी और डीडीसी ने की बैठक, कोरोना वायरस को लेकर की गई चर्चा - चाईबासा में बैठक

चाईबासा में डीसी, डीडीसी और डीएमएफटी प्रबंधन समिति के सदस्य सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड वायरस के रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई.

Meeting in chaibasa
चाईबासा में डीसी ने बैठक की
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:58 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में डीएमएफटी प्रबंधन समिति के सदस्य सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए संचालित चाईबासा और चक्रधरपुर में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर में कार्यरत चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों के रहने में प्रयुक्त होटल का किराया (रेंट कंट्रोल एक्ट के तहत) और आवश्यक सेवाओं में लगने वाले कर्मियों के मानदेय के साथ-साथ कोविड वायरस के रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई है. बैठक में अपर उप समाहर्ता जावेद अंसारी, सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, डीएमएफटी नोडल पदाधिकारी गिरिजानंदन किस्कु और नजारत प्रभारी रवि कुमार उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बैठक में डीएमएफटी शासी परिषद के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में चाईबासा जिले के लिए एक आरटीपीसीआर लैब जिसमें 1 दिन में लगभग 1,500 नमूनों की जांच की जा सकती है. पलामू और दुमका जिले की तर्ज पर इस जिले में निर्माण करवाने को लेकर डीएमएफटी मद के आधार पर अतिरिक्त डेडिकेटेड कोविड-19 टेस्टिंग लैब के निर्माण से संबंधित अनुरोध राज्य सरकार से करने का महत्वपूर्ण निर्णय प्रबंधन समिति के द्वारा लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में इस अत्याधुनिक लैब स्थापित होने से वायरस संक्रमण के रोकथाम में जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास को काफी सहयोग मिलेगा.

चाईबासा में कोरोना केस

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 470 है. इसमें 222 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 248 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो गुरुवार को 734 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 35,8,316 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.85% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.92% हो गई है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में डीएमएफटी प्रबंधन समिति के सदस्य सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए संचालित चाईबासा और चक्रधरपुर में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर में कार्यरत चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों के रहने में प्रयुक्त होटल का किराया (रेंट कंट्रोल एक्ट के तहत) और आवश्यक सेवाओं में लगने वाले कर्मियों के मानदेय के साथ-साथ कोविड वायरस के रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई है. बैठक में अपर उप समाहर्ता जावेद अंसारी, सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, डीएमएफटी नोडल पदाधिकारी गिरिजानंदन किस्कु और नजारत प्रभारी रवि कुमार उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बैठक में डीएमएफटी शासी परिषद के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में चाईबासा जिले के लिए एक आरटीपीसीआर लैब जिसमें 1 दिन में लगभग 1,500 नमूनों की जांच की जा सकती है. पलामू और दुमका जिले की तर्ज पर इस जिले में निर्माण करवाने को लेकर डीएमएफटी मद के आधार पर अतिरिक्त डेडिकेटेड कोविड-19 टेस्टिंग लैब के निर्माण से संबंधित अनुरोध राज्य सरकार से करने का महत्वपूर्ण निर्णय प्रबंधन समिति के द्वारा लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में इस अत्याधुनिक लैब स्थापित होने से वायरस संक्रमण के रोकथाम में जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास को काफी सहयोग मिलेगा.

चाईबासा में कोरोना केस

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 470 है. इसमें 222 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 248 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो गुरुवार को 734 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 35,8,316 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.85% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.92% हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.