ETV Bharat / state

Crime News Chaibasa: CM के आगमन से पहले नक्सलियों की धमक! मुखबिरी के आरोप में रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हत्या - झारखंड न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम जिला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दौरा होने वाला है. लेकिन इससे पहले ही नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति यहां दर्ज करायी है. जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी है.

Murder in West Singhbhum district Retired BSF jawan killed by Naxalites
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 9:53 AM IST

चाईबासा: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के गुवा गोलीकांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने आने वाले हैं. लेकिन इसके एक दिन पूर्व ही नक्सलियों ने गुरुवार की रात गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत अंतर्गत काशीजोड़ा गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- नक्सल विस्फोटक सामग्री मामला: 15 लाख के टॉप माओवादी कमांडर मनोहर गंझू समेत कई के खिलाफ FIR

8 सितंबर को प्रत्येक वर्ष गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लोगों का हुजूम उमड़ता है. इसी कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी यहां पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन के एक दिन पहले ही भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बीएसएफ के जवान का शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया.

जानकारी के अनुसार नक्सली भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव में आये थे. रिटायर्ड बीएसएफ जवान सुखलाल पूर्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और जवान को गोली मार कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने जवान की हत्या करने के बाद पर्चा छोड़ा है. इसके साथ ही उनके शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है.

गुवा गोलीकांड शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को गुवा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. उनके आने से ठीक पहले ही नक्सलियों ने हिंसक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है. हालांकि घटनास्थल और सीएम की कार्यक्रम स्थल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है. शहीद स्थल पर चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दी गई है.

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में जनवरी माह से ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, कई जगहों पर पुलिस जवानों को सफलता भी मिली है. इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों के कैंप भी ध्वस्त किए हैं. जिससे बौखलाए नक्सलियों ने अब तक कोल्हान इलाके में 6 लोगों की हत्या कर चुके हैं. नक्सलियों के द्वारा आम लोगों के हत्याएं किए जाने के अधिकतर मामलों में पुलिस मुखबिरी का आरोप बताया जाता है.

चाईबासा: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के गुवा गोलीकांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने आने वाले हैं. लेकिन इसके एक दिन पूर्व ही नक्सलियों ने गुरुवार की रात गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत अंतर्गत काशीजोड़ा गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- नक्सल विस्फोटक सामग्री मामला: 15 लाख के टॉप माओवादी कमांडर मनोहर गंझू समेत कई के खिलाफ FIR

8 सितंबर को प्रत्येक वर्ष गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लोगों का हुजूम उमड़ता है. इसी कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी यहां पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन के एक दिन पहले ही भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बीएसएफ के जवान का शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया.

जानकारी के अनुसार नक्सली भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव में आये थे. रिटायर्ड बीएसएफ जवान सुखलाल पूर्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और जवान को गोली मार कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने जवान की हत्या करने के बाद पर्चा छोड़ा है. इसके साथ ही उनके शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है.

गुवा गोलीकांड शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को गुवा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. उनके आने से ठीक पहले ही नक्सलियों ने हिंसक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है. हालांकि घटनास्थल और सीएम की कार्यक्रम स्थल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है. शहीद स्थल पर चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दी गई है.

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में जनवरी माह से ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, कई जगहों पर पुलिस जवानों को सफलता भी मिली है. इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों के कैंप भी ध्वस्त किए हैं. जिससे बौखलाए नक्सलियों ने अब तक कोल्हान इलाके में 6 लोगों की हत्या कर चुके हैं. नक्सलियों के द्वारा आम लोगों के हत्याएं किए जाने के अधिकतर मामलों में पुलिस मुखबिरी का आरोप बताया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.