चाईबासा: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी की स्थापना दिवस 21 से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर सोमवार की रात गुवा थाना क्षेत्र के गुवा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में पोस्टर चिपकाया गया है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नक्सली पोस्टर को देखा. इसके बाद से स्थानीय लोग डरे-सहमे हैं. हालांकि, पश्चिम सिंहभूम पुलिस अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ेंःनक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह शुरू, अलर्ट मोड में पुलिस
गुवा से पांच किलोमीटर दूर चटुवाबुरु गांव की मुख्य सड़क पर भी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. पोस्टर चिपका देख स्थानीय लोगों ने गुवा थाने की पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सारे पोस्टर उठाकर अपने साथ ले गई है.
मनाया जा रही है 17वीं वर्षगांठ
नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से बताया कि 21 से 28 सितंबर तक 17 वीं वर्षगांठ है, जिसे सफल बनाना है. इसके साथ ही कई नक्सलवादी नारे भी लिखे गए हैं. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि संगठन से जुड़े. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है.
सारंडा का जंगल नक्सलियों के लिए सुरक्षित
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों कोल्हान वन प्रमंडल के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों से पोस्टर लेकर पैदल कारो नदी पार किया और सारंडा के जंगल क्षेत्र के सड़कों पर पोस्टर लगाते हुए निकल गये. बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली हमेशा पोस्टर चिपकाते हैं.