ETV Bharat / state

भाकपा माओवादियों का स्थापना दिवस सप्ताह, पोस्टर चिपका कर की संगठन से जुड़ने की अपील - Guavas of Chaibasa

प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी की ओर से 21 से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस के पहले दिन चाईबासा के गुवा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क और चटुवाबुरु गांव की मुख्य सड़क पर पोस्टर चिपका कर लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील की.

CPI Maoist pasted poster on foundation day in Chaibasa
भाकपा माओवादियों ने स्थापना दिवस पर चिपकाया पोस्टर
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 2:32 PM IST

चाईबासा: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी की स्थापना दिवस 21 से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर सोमवार की रात गुवा थाना क्षेत्र के गुवा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में पोस्टर चिपकाया गया है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नक्सली पोस्टर को देखा. इसके बाद से स्थानीय लोग डरे-सहमे हैं. हालांकि, पश्चिम सिंहभूम पुलिस अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ेंःनक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह शुरू, अलर्ट मोड में पुलिस

गुवा से पांच किलोमीटर दूर चटुवाबुरु गांव की मुख्य सड़क पर भी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. पोस्टर चिपका देख स्थानीय लोगों ने गुवा थाने की पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सारे पोस्टर उठाकर अपने साथ ले गई है.

मनाया जा रही है 17वीं वर्षगांठ

नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से बताया कि 21 से 28 सितंबर तक 17 वीं वर्षगांठ है, जिसे सफल बनाना है. इसके साथ ही कई नक्सलवादी नारे भी लिखे गए हैं. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि संगठन से जुड़े. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है.

सारंडा का जंगल नक्सलियों के लिए सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों कोल्हान वन प्रमंडल के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों से पोस्टर लेकर पैदल कारो नदी पार किया और सारंडा के जंगल क्षेत्र के सड़कों पर पोस्टर लगाते हुए निकल गये. बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली हमेशा पोस्टर चिपकाते हैं.

चाईबासा: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी की स्थापना दिवस 21 से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर सोमवार की रात गुवा थाना क्षेत्र के गुवा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में पोस्टर चिपकाया गया है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नक्सली पोस्टर को देखा. इसके बाद से स्थानीय लोग डरे-सहमे हैं. हालांकि, पश्चिम सिंहभूम पुलिस अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ेंःनक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह शुरू, अलर्ट मोड में पुलिस

गुवा से पांच किलोमीटर दूर चटुवाबुरु गांव की मुख्य सड़क पर भी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. पोस्टर चिपका देख स्थानीय लोगों ने गुवा थाने की पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सारे पोस्टर उठाकर अपने साथ ले गई है.

मनाया जा रही है 17वीं वर्षगांठ

नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से बताया कि 21 से 28 सितंबर तक 17 वीं वर्षगांठ है, जिसे सफल बनाना है. इसके साथ ही कई नक्सलवादी नारे भी लिखे गए हैं. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि संगठन से जुड़े. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है.

सारंडा का जंगल नक्सलियों के लिए सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों कोल्हान वन प्रमंडल के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों से पोस्टर लेकर पैदल कारो नदी पार किया और सारंडा के जंगल क्षेत्र के सड़कों पर पोस्टर लगाते हुए निकल गये. बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली हमेशा पोस्टर चिपकाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.