चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला खनन विभाग के एक पदाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चाईबासा शहर में हड़कंप मच गया है.
जिला खनन कार्यालय के पदाधिकारी की जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला खनन विभाग के कार्यालय को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
जिला खनन कार्यालय के पदाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को सभी को क्वॉरेंटाइन होने का निर्देश दिया गया. कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर ने बताया कि उक्त कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला खनन विभाग को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में गुरुवार को 109 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल संख्या पहुंची 2634
कार्यालय को सेनेटाइज करने के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा. फिलहाल उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है तथा उनके क्लोज कांटेक्ट वाले लोगों की भी जांच करवाई जा रही है.
नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर ने बताया कि उक्त पदाधिकारी कुछ दिन पहले ही रांची और जमशेदपुर गए थे, इस दौरान वह किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आ गई.