चाईबासा: ग्वाटेमाला में आयोजित आर्चरी वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीरंदाजी संघ चाईबासा ने बधाई दी है. विश्वकप आर्चरी प्रतियोगिता के रिकर्व स्पर्धा में झारखंड के तीरंदाजों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया है. महिला वर्ग में दीपिका कुमारी, अंकित भगत और कोमोलिका बारी को स्वर्ण पदक मिला है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड
मिक्स टीम में अतनु दास और अंकिता भगत ने कांस्य पदक प्राप्त किया है. वहीं, महिला एवं पुरुष के व्यक्तिगत स्पर्धा में दीपिका कुमारी और अतनु दास को स्वर्ण पदक मिला है. तीरंदाजों की इस उपलब्धि पर चाईबासा तीरंदाजी संघ में काफी हर्ष है. बता दें कि भारतीय तीरंदाजी दल का प्रतिनिधित्व कर रही कोमोलिका बारी मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड रोलडीह की निवासी है. वर्ष 2019 में स्पेन में आयोजित अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी तीरंदाज का खिताब जीत कर जिले का नाम भी रौशन कर चुकी हैं. कोमोलिका बारी के स्वर्ण पदक हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.