रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलीकेला गांव की घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलीकेला गांव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने गहरी चिंता और दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना से वह आहत हैं. हेमंत ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य की पुलिस इसकी जांच कर रही है.
और पढ़ें- झारखंड में पत्थलगड़ी का क्या है इतिहास, डिटेल में जानें पूरी जानकारी
पुलिस कर रही जांच
हेमंत सोरेन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सीएम संबंधित अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे. दरअसल पश्चिम सिंहभूम में पत्थलगड़ी की घटना का विरोध करने वाले 7 लोगों के अपहरण के बाद हत्या की बात सामने आई है. पुलिस मुख्यालय ने 7 शवों की बरामदगी की पुष्टि भी की है. मुख्यमंत्री फिलहाल दिल्ली में हैं. वह बुधवार दोपहर रांची लौटेंगे. रांची लौटने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित स्टेट सेक्रेटेरिएट जाएंगे और वहां पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होनी है.
दरअसल पत्थलगड़ी की घटना राज्य में नई नहीं है. इससे पहले खूंटी जिले में हुई पत्थलगड़ी को लेकर पूरे देश में झारखंड चर्चा में आया था. हालांकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बने महागठबंधन की सरकार ने पत्थलगड़ी को लेकर आरोपियों के सारे केस वापस करने का निर्णय लिया.