ETV Bharat / state

चाईबासा में पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, बाइक छोड़ भागे नक्सली - Jharkhand News

पश्चिम सिंहभूम के जलमय और चतमा के समीप पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. हालांकि, नक्सली जंगल का लाभ लेकर भाग निकले. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक के साथ साथ एक-47 और इंसास का खोखा बरामद किया है.

encounter-between-plfi-militants-and-police-in-chaibasa
चाईबासा में पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:41 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय और चतमा के समीप पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली बाइक छोड़ जंगल और पहाड़ी का लाभ लेते हुए भाग निकले.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा: घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ग्रामीणों से की बात

बताया जा रहा है कि बंदगांव थाने की पुलिस को सूचना मिली कि जलमय के समीप पीएलएफआई उग्रवादी छिपा है. इस सूचना पर चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जलमय पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस जवानों को देखते ही पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से उग्रवादियों के दो बाइक मिली हैं.

घटनास्थल से खोखा बरामद

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बाइक के साथ साथ एके-47 के 9 और इंसास के 3 खोखे बरामद किए गए हैं. इसको लेकर अज्ञात नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी में थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, विक्रांत कुमार, सतीश कुमार, निर्भय कुमार, बिहू रजक, फिलीप कुजूर, सैट-8 के सशस्त्र बल व मुरहू थाना के आर्म्स गार्ड शामिल थे.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय और चतमा के समीप पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली बाइक छोड़ जंगल और पहाड़ी का लाभ लेते हुए भाग निकले.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा: घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ग्रामीणों से की बात

बताया जा रहा है कि बंदगांव थाने की पुलिस को सूचना मिली कि जलमय के समीप पीएलएफआई उग्रवादी छिपा है. इस सूचना पर चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जलमय पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस जवानों को देखते ही पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से उग्रवादियों के दो बाइक मिली हैं.

घटनास्थल से खोखा बरामद

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बाइक के साथ साथ एके-47 के 9 और इंसास के 3 खोखे बरामद किए गए हैं. इसको लेकर अज्ञात नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी में थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, विक्रांत कुमार, सतीश कुमार, निर्भय कुमार, बिहू रजक, फिलीप कुजूर, सैट-8 के सशस्त्र बल व मुरहू थाना के आर्म्स गार्ड शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.