ETV Bharat / state

चाईबासा: 17 थानों के प्रभारियों का किया गया फेरबदल, कई इंस्पेक्टर की हुई प्रोन्नति - चाईबासा आरक्षी निरिक्षक खबर

चाईबासा में पुलिस अधीक्षक ने 17 थानों के प्रभारियों का फेरबदल किया है. इसके साथ ही पुअनि थाना प्रभारियों को इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं कई कई इंस्पेक्टर की प्रोन्नति भी की गई है.

change in police station incharge in chaibasa
थान प्रभारियों का फेरबदल
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:11 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की तरफ से जिले के 17 थानों के थाना प्रभारियों को बदलते हुए नए थाना प्रभारी बनाए गए. राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस अवर निरीक्षकों को आरक्षी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) में प्रमोशन मिलने के बाद राज्य के कई थाना प्रभारी का पद रिक्त हो गये थे.


इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने 17 थानों के प्रभारियों का फेरबदल करते हुए प्रभारी बनाया है. इसमें मझगांव, कुमारडुंगी व जराईकेला के पुअनि सह थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है, जबकि कुछ पुअनि को प्रोन्नति देते हुए थाना प्रभारी बनाया गया है. फेरबदल का आदेश जारी करते हुए सभी नवपदस्थापित थाना प्रभारियों को 24 घंटे के अंदर नए पदस्थापन पद पर योगदान देने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें पुअनि अकील अहमद को मझगांव थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस लाइन, कुमारडुंगी थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद राय को पुलिस लाइन और जराईकेला थाना प्रभारी संजय कुमार राय को पुलिस लाइन लाया गया.

बनाए गए नए थाना प्रभारी
वहीं पुअनि सोहन लाल बंदगांव थाना प्रभारी को सोनुवा थाना प्रभारी बनाया गया. पुअनि दीपक क्रिएशन को कराईकेला थाना से कराईकेला थाना का प्रभारी बनाया गया. पुअनि विलसन गुड़िया को बंदगांव थाना से हटाकर टोकलो का थाना प्रभारी बनाया. गुदड़ी थाना में पदस्थापित पुअनि दिनबंधु कुमार को गुदड़ी थाना का प्रभारी बनाया. जगन्नाथपुर थाना में पदस्थापित पुअनि देवसायं भगत को जगन्नाथपुर थाना का प्रभारी बनाया गया. पुअनि पवन कुमार पाठक को सदर थाना से मुफसिल थाना का प्रभारी बनाया गया. पुअनि सागेन मुर्मू को मंझारी थाना हटा कर टोटो का थाना प्रभारी बनाया गया. पुअनि राहुल कुमार को मनोहरपुर थाना से मनोहरपुर का ही थाना प्रभारी बनाया गया.

इसे भी पढ़ें-देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइस समेत 30 सिमकार्ड बरामद


महिला एवं बाल सरंक्षण सदर थाना
मपुअनि अंकिता सिंह महिला एवं बाल संरक्षण थाना किरीबुरु से हटाकर थाना प्रभारी कुमारडुंगी, मपुअनि मिनु कुमारी को सदर थाना से हटाकर थाना प्रभारी महिला एवं बाल सरंक्षण सदर, पुअनि श्रवण कुमार पासवान को कुमारडुंगी थाना से हटाकर थाना प्रभारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना चाईबासा, पुअनि. मो. अमिर हमजा को तांतनगर ओपी से हटाकर थाना प्रभारी मझगांव, पुअनि आशीष कुमार भारद्वाज को सदर थाना से हटाकर जराईकेला का थाना प्रभारी और पुअनि सुबोध सिंह मुण्डा को बंदगांव थाना से बंदगांव थाना का ही प्रभारी बनाया गया.

कई इंस्पेक्टर की हुई प्रोन्नति
वहीं जगन्नाथपुर थाना प्राभारी मधुसूधन मोदक और मुफसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सहित कई के इंस्पेक्टर में प्रोन्नति हो गई है. इस फेरबदल की अधिसूचना सभी थाना के वरिय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की तरफ से जिले के 17 थानों के थाना प्रभारियों को बदलते हुए नए थाना प्रभारी बनाए गए. राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस अवर निरीक्षकों को आरक्षी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) में प्रमोशन मिलने के बाद राज्य के कई थाना प्रभारी का पद रिक्त हो गये थे.


इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने 17 थानों के प्रभारियों का फेरबदल करते हुए प्रभारी बनाया है. इसमें मझगांव, कुमारडुंगी व जराईकेला के पुअनि सह थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है, जबकि कुछ पुअनि को प्रोन्नति देते हुए थाना प्रभारी बनाया गया है. फेरबदल का आदेश जारी करते हुए सभी नवपदस्थापित थाना प्रभारियों को 24 घंटे के अंदर नए पदस्थापन पद पर योगदान देने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें पुअनि अकील अहमद को मझगांव थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस लाइन, कुमारडुंगी थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद राय को पुलिस लाइन और जराईकेला थाना प्रभारी संजय कुमार राय को पुलिस लाइन लाया गया.

बनाए गए नए थाना प्रभारी
वहीं पुअनि सोहन लाल बंदगांव थाना प्रभारी को सोनुवा थाना प्रभारी बनाया गया. पुअनि दीपक क्रिएशन को कराईकेला थाना से कराईकेला थाना का प्रभारी बनाया गया. पुअनि विलसन गुड़िया को बंदगांव थाना से हटाकर टोकलो का थाना प्रभारी बनाया. गुदड़ी थाना में पदस्थापित पुअनि दिनबंधु कुमार को गुदड़ी थाना का प्रभारी बनाया. जगन्नाथपुर थाना में पदस्थापित पुअनि देवसायं भगत को जगन्नाथपुर थाना का प्रभारी बनाया गया. पुअनि पवन कुमार पाठक को सदर थाना से मुफसिल थाना का प्रभारी बनाया गया. पुअनि सागेन मुर्मू को मंझारी थाना हटा कर टोटो का थाना प्रभारी बनाया गया. पुअनि राहुल कुमार को मनोहरपुर थाना से मनोहरपुर का ही थाना प्रभारी बनाया गया.

इसे भी पढ़ें-देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइस समेत 30 सिमकार्ड बरामद


महिला एवं बाल सरंक्षण सदर थाना
मपुअनि अंकिता सिंह महिला एवं बाल संरक्षण थाना किरीबुरु से हटाकर थाना प्रभारी कुमारडुंगी, मपुअनि मिनु कुमारी को सदर थाना से हटाकर थाना प्रभारी महिला एवं बाल सरंक्षण सदर, पुअनि श्रवण कुमार पासवान को कुमारडुंगी थाना से हटाकर थाना प्रभारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना चाईबासा, पुअनि. मो. अमिर हमजा को तांतनगर ओपी से हटाकर थाना प्रभारी मझगांव, पुअनि आशीष कुमार भारद्वाज को सदर थाना से हटाकर जराईकेला का थाना प्रभारी और पुअनि सुबोध सिंह मुण्डा को बंदगांव थाना से बंदगांव थाना का ही प्रभारी बनाया गया.

कई इंस्पेक्टर की हुई प्रोन्नति
वहीं जगन्नाथपुर थाना प्राभारी मधुसूधन मोदक और मुफसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सहित कई के इंस्पेक्टर में प्रोन्नति हो गई है. इस फेरबदल की अधिसूचना सभी थाना के वरिय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.