चाईबासा: चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने बिजली आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारी नदारद मिले, जिसे देखते हुए एसडीओ ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और ठेकेदारों से जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही एसडीओ ने बिजली समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- 12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर
बिजली आपूर्ति में अनियमितता की शिकायत
एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने कहा कि बंदगांव समेत ग्रामीण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति में अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं. जिसके मूल कारणों की जानकारी लेने विभाग पहुंचे, लेकिन कार्यालय में पदाधिकारी नहीं थे. एसडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति निरंतर हो, इसके लिए कार्यपालक अभियंता से उनकी बात हुई है. जहां ट्रांसफार्मर खराब है, उसे बदलवाया जाएगा और अन्य जो भी समस्या है, उसे सुलझाने की कोशिश की जाएगी. ताकि ग्रामीण क्षेत्र को भी प्रचुर मात्रा में बिजली मिल सके. उन्होंने कहा कि बिजली का कनेक्शन अधिक से अधिक लोगों का हो. इसकी व्यवस्था विभाग की ओर से की जा रही है. ताकि लोगों को अधिक लाभ मिल सके. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ मनोज कुमार निराला भी मौजूद रहे.