चाईबासा: पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुलिस केंद्र चाईबासा में एक कार्यक्रम के दौरान JPSC की परीक्षा में उत्तीर्ण पुअनि मुक्ति किडो और पुअनि अरविंद तिर्की को शॉल देकर सम्मानित किया. इसके अलावा चाईबासा जिले के 21 थानों में महिला हेल्प डेस्क में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूटी और टैब का वितरण किया. जिले के प्रत्येक थाने में एक एक स्कूटी प्रदान किया गया है.
यह स्कूटी महिला पुलिस कर्मियों के लिए पेट्रोलिंग करने में कारगर साबित होगा. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्भया फंड उपलब्ध कराया गया है. उसी फंड के तहत या स्कूटी का वितरण किया गया है. इसमें महिला पुलिसकर्मियों को कहीं भी जाने में परेशानी नहीं होगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चाईबासा महिला थाना प्रभारी मीनू कुमारी को टैब देकर सुरक्षा को बढ़ाने पर जोर देने की बात कही. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, परिचारी प्रवर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे.