चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगामाटी गांव में 19 मार्च को पिस्तौल दिखाकर 15 लाख रुपए की लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस लूटकांड में आईसीआईसीआई बैंक चंपुआ ओडिशा का सेल्स मैनेजर ही लूट का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः चाईबासा के जैंतगढ़ में आईसीआईसीआई बैंक कर्मियों से 15 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगामाटी गांव में आईसीआईसीआई बैंक चंपुआ ओडिशा के कर्मचारी से अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर 15 लाख रुपए की लूट की घटना किया गया था.
इस संदर्भ में जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जयंतगढ़ के इलेक्ट्रो मार्ट के दुकानदार विश्व रूपकर का चंपुआ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में सीसी अकाउंट है. 2 दिन बैंक हड़ताल व छुट्टी रहने की वजह से अकाउंट में पैसा जमा नहीं हो पाए थे जिससे 15 लाख रुपए घर में जमा हो गए थे.
विश्वरूप कर ने बैंक मैनेजर को फोन करके पैसा जमा करने की बात कही जिसके बाद सेल्स मैनेजर ने योजना बनाई और लुटेरों के साथ मिलकर सारी जानकारी दे दी कि कैसे वे लोग उन्हें रोकेंगे और कैसे घटना को अंजाम देना है.
पिस्तौल दिखाकर बैग लूटा
इसके बाद पैसा लेने के लिए 2 स्टाफ शिव साहू असिस्टेंट मैनेजर जगमोहन अप्लाई को उनके घर भेजा. दोनों स्टाफ घर से 15 लाख रुपए बैग में लेकर बाइक से निकले और मात्र 200 मीटर ही चले थे कि तभी अस्पताल चौक पर पहले से घात लगाए दो अज्ञात बाइक सवार ने रोक लिया और पिस्तौल सटाकर बैग लूट लिया.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब जमा होने लगे तो लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए जयंतगढ़ नोआमुंडी रास्ते से फरार हो गए.उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि आईसीआईसीआई बैंक चंपुआ ओडिशा के सेल्स मैनेजर जगमोहन पलेई द्वारा पैसा लूटने के लिए स्थानीय स्तर पर चंपुआ निवासी व अपराधी मोहम्मद सलीम से संपर्क कर घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई.
योजना के तहत मोहम्मद सलीम, मोहम्मद साकिब जावेद उर्फ सद्दाम, नोवामुंडी निवासी राजेंद्र लागुरी, कृपा सिद्दू पात्रा उर्फ मदन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. 19 मार्च को जगमोहन पलेई जब पैसे लेकर वापस बैंक की ओर आ रहे थे, तभी रंगा माटी गांव में सुनियोजित ढंग से घटना में संलिप्त अपराधी मोटरसाइकिल से आकर हवा में फायरिंग करते हुए सेल्स ऑफिसर से आसानी से पैसे का बैग लेकर भाग निकले.
लूट की रकम बरामद
बाद में कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गुप्त एवं खुले रूप से पूछताछ के दौरान बैंक के सेल्स ऑफिसर जगमोहन द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई और बताया गया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
इसके साथ ही उन्हें तत्काल पैसे की आवश्यकता थी. इस कारण उनके द्वारा घटना में संलिप्त उपरोक्त अपराधियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया गया. अनुसंधान के क्रम में बैंक सेल्स मैनेजर जगमोहन पलाई के बयान के आधार पर कांड में शामिल मोहम्मद सलीम, राजेंद्र लागुरी, कृपा सिद्दू पात्रा उर्फ मदन, मोहम्मद साकिब जावेद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधियों से लूट के 11 लाख 84 हजार 500 रुपए, घटना में प्रयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है.