ETV Bharat / state

Crime in Chaibasa: प्रेमी ने की गर्भवती प्रेमिका की हत्या, जुर्म भी कबूला - ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम

चाईबासा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी (boyfriend murdered girlfriend in Chaibasa). घटना को अंजाम देने बाद प्रेमी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. उसने बताया कि लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही थी तो उसकी हत्या कर दी. जानकारी यह भी मिली है कि प्रेमिका पांच माह की गर्भवती थी.

boyfriend murdered girlfriend in Chaibasa
boyfriend murdered girlfriend in Chaibasa
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:28 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में 21 वर्षीय युवती की हत्या की खबर आई है. घटना घोडाबंधा पंचायत के हल्दिया गांव की है, जहां कुबासाई टोला में प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी (boyfriend murdered girlfriend in Chaibasa). मृतक युवती का नाम मासुरी हेम्ब्रम है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. बुधवार रात लगभग 8 बजे युवती के प्रेमी पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने अपनी प्रेमिका मासुरी हेम्ब्रम को फोन करके घर से बाहर बुलाया. उसके बाद घर से लगभग 500 फीट दूर बादु बांध मांगुलोंगाई कच्ची नहर लेकर गया और वहीं गला दबाकर और सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: Dumka Crime News: शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी से मारकर कर दी पत्नी की हत्या

पांच माह की गर्भवती थी प्रेमिका: युवती की मां मानी कुई ने बताई कि गांव के ही युवक पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने धोखे से उसकी बेटी को फोन बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. मृतक की मां बताया कि मेरी बेटी पांच माह की गर्भवती भी थी. रात में काफी देर तक खोजबीन की लेकिन नही मिली सूबह लगभग 4 बजे शौच के लिए नहर तरफ जा रही थी. उसी बीच बेटी की शव पड़ा मिला. युवती की मां ने कहा- 'मेरी बेटी के हत्यारे पुर्णचंद्र हेम्ब्रम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'

युवक ने कबुला जुर्म: घटना के बाद गुरुवार सुबह युवक खुद ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम के घर पहुंचा और अपना जुर्म कबुल किया. युवक ने कहा- 'मैंने जानबूझकर महिला की हत्या की है. क्योंकि मुझे वह शादी का दबाव दे रही थी.' जिसके बाद ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम ने घटना की सूचना मझगांव थाना में दी. सूचना मिलते ही मझगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. उसके बाद पुलिस आरोपी युवक को भी अपने साथ थाना लेकर गई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया.

घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों को भी युवक ने दी मारने की धमकी: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. गर्भवती होने के बाद वह अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव दे रहे थे. आरोपी युवक ने बुधवार रात लगभग 8 बजे युवती को फोन कर जंगल किनारे नाले के समीप बुलाया और उसकी हत्या कर दी. जब प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर रहा था. उस दौरान युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी. जिसे सुनकर गांव के कुछ लोग उस तरफ गए तो युवक ने लोगों को सामने आने से मना कर दिया और कहा कि मैं इस लड़की को मैं मार रहा हूं, यहां कोई मत आना नहीं तो आप लोग को भी मार दूंगा.


अपराधी हो रहे बेलगाम: मालूम हो कि मझगांव थाना क्षेत्र के अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन कहीं दुष्कर्म तो कहीं हत्या की घटनाएं घट रही है. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. 1 महीने के दौरान ही यहां कई घटनाएं घटी है. यहां तक की स्कूल की छात्राएं भी सुरक्षित नहीं है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में 21 वर्षीय युवती की हत्या की खबर आई है. घटना घोडाबंधा पंचायत के हल्दिया गांव की है, जहां कुबासाई टोला में प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी (boyfriend murdered girlfriend in Chaibasa). मृतक युवती का नाम मासुरी हेम्ब्रम है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. बुधवार रात लगभग 8 बजे युवती के प्रेमी पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने अपनी प्रेमिका मासुरी हेम्ब्रम को फोन करके घर से बाहर बुलाया. उसके बाद घर से लगभग 500 फीट दूर बादु बांध मांगुलोंगाई कच्ची नहर लेकर गया और वहीं गला दबाकर और सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: Dumka Crime News: शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी से मारकर कर दी पत्नी की हत्या

पांच माह की गर्भवती थी प्रेमिका: युवती की मां मानी कुई ने बताई कि गांव के ही युवक पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने धोखे से उसकी बेटी को फोन बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. मृतक की मां बताया कि मेरी बेटी पांच माह की गर्भवती भी थी. रात में काफी देर तक खोजबीन की लेकिन नही मिली सूबह लगभग 4 बजे शौच के लिए नहर तरफ जा रही थी. उसी बीच बेटी की शव पड़ा मिला. युवती की मां ने कहा- 'मेरी बेटी के हत्यारे पुर्णचंद्र हेम्ब्रम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'

युवक ने कबुला जुर्म: घटना के बाद गुरुवार सुबह युवक खुद ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम के घर पहुंचा और अपना जुर्म कबुल किया. युवक ने कहा- 'मैंने जानबूझकर महिला की हत्या की है. क्योंकि मुझे वह शादी का दबाव दे रही थी.' जिसके बाद ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम ने घटना की सूचना मझगांव थाना में दी. सूचना मिलते ही मझगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. उसके बाद पुलिस आरोपी युवक को भी अपने साथ थाना लेकर गई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया.

घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों को भी युवक ने दी मारने की धमकी: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. गर्भवती होने के बाद वह अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव दे रहे थे. आरोपी युवक ने बुधवार रात लगभग 8 बजे युवती को फोन कर जंगल किनारे नाले के समीप बुलाया और उसकी हत्या कर दी. जब प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर रहा था. उस दौरान युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी. जिसे सुनकर गांव के कुछ लोग उस तरफ गए तो युवक ने लोगों को सामने आने से मना कर दिया और कहा कि मैं इस लड़की को मैं मार रहा हूं, यहां कोई मत आना नहीं तो आप लोग को भी मार दूंगा.


अपराधी हो रहे बेलगाम: मालूम हो कि मझगांव थाना क्षेत्र के अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन कहीं दुष्कर्म तो कहीं हत्या की घटनाएं घट रही है. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. 1 महीने के दौरान ही यहां कई घटनाएं घटी है. यहां तक की स्कूल की छात्राएं भी सुरक्षित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.