चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर 2020 में मिस्टर झारखंड का खिताब जीतने वाले मनु राम रवि पर चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. मनु राम रवि पर 10 लाख रुपए का सोना और कैश चुराकर फरार होने के आरोप में पुलिस ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों के नापाक मंसूबे फेल, प्लांट किए गए 4 शक्तिशाली केन बम बरामद
घटना 12 दिसंबर 2020 की है. बताया जा रहा है कि मनु राम रवि ने युवती को शादी का लालच दिया और उसे लेकर फरार हो गया. जिस युवती को लेकर वह फरार हुआ है, उसी के घर से लाखों के सोने के गहने और कैश की चोरी हुई है. इसी कड़ी में युवती के घरवालों ने मनु राम रवि को चोरी का मुख्य आरोपी बताते हुए मामला दर्ज करवाया है. मनु चक्रधरपुर के सिरसा जिम बॉडी बिल्डिंग का अभ्यास करता था. 11 जनवरी 2020 को चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से आयोजित की गई सीनियर स्टेट मिनिस्टर झारखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था.
पहले से शादीशुदा है मनु राम रवि
मनु राम रवि के बारे में ये जानकारी मिली है कि वो पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पत्नी को तलाक देने के मामले को लेकर कोर्ट में मामला भी लंबित है. हालांकि मनु राम रवि कोर्ट में भी उपस्थित नहीं हो रहा है. चोरी के गंभीर आरोप लगने की खबर ने मनु के फैंस को मायूस कर दिया है.