जमशेदपुर: 3 जून को मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन के बाद जमशेदपुर के भोजपुरी समाज ने उनको श्रद्धांजलि दी है. उनके सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के भोजपुरी साहित्य से जुड़े लोगों ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- BJYM ने दिवंगत कार्यकर्ताओं की पुण्य स्मृति में किया पौधरोपण, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया नमन
मॉरीशस में हुआ था विश्व भोजपुरी सम्मेलन
सर अनिरुद्ध जगन्नाथ ने 2009 में मॉरीशस में विश्व भोजपुरी सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें पूरे देश के साथ जमशेदपुर के भोजपुरी समाज के कई लोग शामिल हुए थे. सम्मेलन में सर अनिरुद्ध जगन्नाथ ने कहा था 'अगर हमन के सरकार बनल त आपन माई के भाषा भोजपुरी के राष्ट्रीय भाषा के दर्जा देहब' जिसके बाद अगले चुनाव में वे भारी बहुमत के साथ सत्ता में आए और भोजपुरी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया. मॉरीशस में आज उनके बेटे प्रविन्द जगन्नाथ प्रधानमंत्री हैं. शोक सभा में कई लोगों ने उन पर फक्र जताया और कहा भोजपुरी माटी से गिरमिटिया मजदूर बनके गए लोग आज मॉरीशस के गवर्नमेंट में आ गए हैं.
शोक सभा में शामिल हुआ भोजपुरी समाज
शोक संवेदना व्यक्त करनेवालों में सम्पूर्ण भोजपुरी विकास मंच के महामंत्री प्रदीप सिंह भोजपुरिया,शशि भूषण मिश्रा, कौशलेश कुमार,विजेन्द्र कुमार, अनिल गिरी, राजेश पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद समेत कई लोग शामिल हैं.