चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत खडपोश और सोनापोस पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत तालाबों का निर्माण हो रहा है. मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो और मनरेगा बीपीओ अनमोल रतन टोपनो ने इसका निरीक्षण किया.
क्या बोले बीडीओ
बीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक मजदूरों को गांव में ही रोजगार मनरेगा योजना से दिया जा रहा है ताकि क्षेत्र के मजदूरों को उनके गांवों में रोजगार मिल सके. रोजगार के अभाव में ही क्षेत्र के ग्रामीण दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हो जाते हैं लेकिन अब मजदूरों को अपने अपने गांव में ही रोजगार मिल रहा है.
सरकार गांव में ही ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजना चला रही है ताकि गांव के लोगों को रोजगार मिले और परिवार में खुशहाल रहे. बीडीओ ने कार्यरत मजदूरों से कहा कि कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर रहा है जिसके लिए आप लोगों को जागरूक होना होगा. काम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें और फेस मास्क का उपयोग करें.