चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को कई निर्देश दिए गए हैं. प्रवासी मजदूरों के निबंधन से संबंधित हो या पुलिस कर्मियों की छुट्टी से संबंधित हों. पुलिसकर्मियों की जो छुट्टी को असाधारण परिस्थितियों में ही स्वीकृत करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी छुट्टी से वापस सेवा पर आ रहे हैं. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय का भी स्पष्ट निर्देश है कि 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद ही वह पुनः अपने कर्तव्य पर योगदान देंगे. इससे भी संबंधित निर्देश की पुनरावृत्ति बैठक के दौरान की गई है.
ये भी पढ़ें: रामगढ़: 3 क्रेन की सहायता से निकाला गया आर्मी चालक का शव, दो जवान अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन एक टीम बनाकर सभी बाजार क्षेत्र में दुकानों के अंदर काम करने वाले और सार्वजनिक जगहों पर चलने वाले लोगों के बीच एक जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसमें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का समारोह चाहे वह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक हो उसके आयोजन पर पूर्णतया मनाही है. जिले में इस तरह का आयोजन नही हो, इसके लिए क्षेत्र में चाहे वह धार्मिक नेता हों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि हों सभी से बात करने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित जो गाइडलाइन है उसकी पूरी जानकारी भी इन्हें उपलब्ध करवाई जाए.
इसके अलावा जो धार्मिक स्थल हैं, वह बंद रहेंगे, इससे भी संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और लगातार इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैठक में अन्य जो भी निर्देश हैं, जिसकी बार-बार समस्याएं आती हैं. क्योंकि शादी का सीजन है तो कई बार मैरिज हॉल, बेंक्वेट हॉल या जो कम्युनिटी सेंटर है. उनको भी खोलने की बात अगर कहीं पर हो रही है तो उस पर कड़ाई से निगरानी रखी जाए और हॉल को खोलने नहीं दिया जाए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल मिलाकर जिले में लगातार विधिवत निरीक्षण किया जा रहा है. जिला उपायुक्त और उनकी तरफ से संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है और अनुपालन की भी लगातार समीक्षा की जाएगी.