चाईबासा: 2019 विधानसभा चुनाव को लेकर चाईबासा विधानसभा सीट की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. इस दौरान आम जनता ने अपनी बात रखते हुए बेरोजगारी, शिक्षा, पुलिसिंग, बिजली, स्वच्छता आदि को लेकर विशेष महत्व देकर कदम उठानेकी मांग की है. चार्बासा विधानसभा इलाके के लोगों ने कहा कि सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला से ही अत्यधिक बेरोजगार पलायन कर रहे हैं. आने वाली सरकार से विधानसभा के लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि आने वाली सरकार रोजगार, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि पर भी ध्यान दें.
ईटीवी भारत से चाईबासा की जनता अपना मेनिफेस्टो साझा करते हुए कहा कि यहां वर्षों से जड़ावत समस्याओं को दूर करने की जरूरत है. इसके अलावा सरकार राशन की दुकानों में शराब की बिक्री न करवाकर गली-गली में शिक्षा की अलख जगाए. जिससे अधिक से अधिक बच्चे शिक्षित हो सके, क्योंकि शिक्षित युवक युवतियां अपने राज्य ही नहीं अन्य राज्यों में भी रोजगार कर अपना भरण-पोषण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष का दावा, कहा- कृषि आशीर्वाद योजना से रुक रहा किसानों का पलायन
वहीं, चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है. जिसके लिए नगर परिषद के द्वारा समय-समय पर साफ-सफाई नहीं की जाती है. ऐसे मुद्दों पर सराकर ध्यान देने की जरुरत है.