ETV Bharat / state

9वीं की छात्रा अंकिता को ISRO से मिला आमंत्रण, उपलब्धि पर परिवार को गर्व - घाटशिला की छात्रा इसरो क्वीज में सफल

घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में पढ़ने वाली नवीं की छात्रा अंकिता महतो को इसरो हरिकोटा से आमंत्रण मिला है. अंकिता ने इसरो की तरफ से आयोजित ऑनलाइन स्पेस क्वीज प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है. बता दें कि पूरे झारखंड से दो छात्रों का चयन इसके लिए हुआ है.

ISRO online quiz competition
चयनित छात्रा अंकिता महतो
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 7:14 PM IST

घाटशिला,पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला अनुमंडल की एक और छात्र इसरो जाएगी. पहले धालभूमगढ़ के कस्तूरबा स्कूल की मांतू पाणि का चयन इसरो भ्रमण के लिए हुआ था, अब दूसरी छात्रा अंकिता का चयन हुआ है. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की नवीं की छात्रा अंकिता महतो को इसरो हरिकोटा से आमंत्रण मिला है. आमंत्रण के बाद से अंकिता के पूरे परिवार में खुशी की लहर है. परिवार के साथ-साथ घाटशिला जैसे छोटे क्षेत्र से इसरो में आमंत्रण मिलने से लोगों में भी काफी खुशी है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य से 2 छात्रों का चयन
चयनित छात्रा अंकिता महतो के स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि इसरो ने अगस्त महीने में ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें अंकिता ने भी भाग लिया. उन्हें उम्मीद थी कि वह इस प्रतियोगिता में सफल होगी, लेकिन राज्य स्तर पर भी उसे स्थान मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. बता दें कि झारखंड में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें अंकिता महतो भी शामिल है. प्रिंसिपल ने बताया कि ईमेल पर इतना ही संदेश मिला है कि जनवरी और फरवरी 2020 में इसरो की ओर से रॉकेट लॉन्च किया जाएगा. जिसमें चयनित छात्र मौजूद रहेंगे.

ISRO online quiz competition
इसरो द्वारा भेजा गया मेल

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम रण में 36 करोड़पति उम्मीदवार, LJP के प्रदेश अध्यक्ष सबसे अमीर

अंकिता का पूरा परिवार है शिक्षक
अंकिता महतो के माता- पिता दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं. अंकिता का पूरा परिवार की शिक्षक है. अंकिता बताती है कि उसके दादाजी कालीचरण महतो, बांग्ला विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. ये सिलसिला रुका नहीं, अब उसके माता-पिता इस परंपरा को निभा रहे हैं. अंकिता कहती है कि उसने हमेशा वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था. इस उपलब्धि से उसका मनोबल और भी ऊंचा हो गया है. ये उपलब्धि उसके लक्ष्य की पहली सीढ़ी बन रही है. अंकिता ने अपने साथी दोस्तों को कहा कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने से ही सफलता हासिल कर सकते हैं.

घाटशिला,पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला अनुमंडल की एक और छात्र इसरो जाएगी. पहले धालभूमगढ़ के कस्तूरबा स्कूल की मांतू पाणि का चयन इसरो भ्रमण के लिए हुआ था, अब दूसरी छात्रा अंकिता का चयन हुआ है. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की नवीं की छात्रा अंकिता महतो को इसरो हरिकोटा से आमंत्रण मिला है. आमंत्रण के बाद से अंकिता के पूरे परिवार में खुशी की लहर है. परिवार के साथ-साथ घाटशिला जैसे छोटे क्षेत्र से इसरो में आमंत्रण मिलने से लोगों में भी काफी खुशी है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य से 2 छात्रों का चयन
चयनित छात्रा अंकिता महतो के स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि इसरो ने अगस्त महीने में ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें अंकिता ने भी भाग लिया. उन्हें उम्मीद थी कि वह इस प्रतियोगिता में सफल होगी, लेकिन राज्य स्तर पर भी उसे स्थान मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. बता दें कि झारखंड में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें अंकिता महतो भी शामिल है. प्रिंसिपल ने बताया कि ईमेल पर इतना ही संदेश मिला है कि जनवरी और फरवरी 2020 में इसरो की ओर से रॉकेट लॉन्च किया जाएगा. जिसमें चयनित छात्र मौजूद रहेंगे.

ISRO online quiz competition
इसरो द्वारा भेजा गया मेल

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम रण में 36 करोड़पति उम्मीदवार, LJP के प्रदेश अध्यक्ष सबसे अमीर

अंकिता का पूरा परिवार है शिक्षक
अंकिता महतो के माता- पिता दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं. अंकिता का पूरा परिवार की शिक्षक है. अंकिता बताती है कि उसके दादाजी कालीचरण महतो, बांग्ला विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. ये सिलसिला रुका नहीं, अब उसके माता-पिता इस परंपरा को निभा रहे हैं. अंकिता कहती है कि उसने हमेशा वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था. इस उपलब्धि से उसका मनोबल और भी ऊंचा हो गया है. ये उपलब्धि उसके लक्ष्य की पहली सीढ़ी बन रही है. अंकिता ने अपने साथी दोस्तों को कहा कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने से ही सफलता हासिल कर सकते हैं.

Intro:घाटशिला/ पूर्वी सिंहभूम

घाटशिला अनुमंडल की एक और छात्र इसरो जाएगी पहले धालभूमगढ़ के कस्तूरबा स्कूल की मांतू पाणि का चयन इसरो भ्रमण के लिए हुआ था अब दूसरी छात्रा अंकिता का चयन हुआ है घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की 9 कक्षा की छात्रा अंकिता महतो को इसरो हरिकोटा से आमंत्रण मिला है इसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई इस उपलब्धि से ना कि सिर्फ परिवार में खुशी है बल्कि घाटशिला जैसे छोटे क्षेत्र के बच्चे को इसरो जाने से लोगों में हर्ष का माहौल हैBody:इस संबंध में अंकिता महतो के स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि इसरो द्वारा अगस्त माह में ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें अंकिता ने भी भाग लिया उसे उम्मीद थी कि वह इस प्रतियोगिता में 3 होगी उसे या अभी उम्मीद नहीं थी कि राज्य स्तर पर उसे स्थान मिलेगा लेकिन राज्य की 2 छात्रों का चयन हुआ जिसमें अंकिता महतो शामिल है जैसे ही उनकी मेल परिसरों से मैसेज आया तो पूरा परिवार एवं स्कूल के अभिभावक खुशी से झूम उठेlConclusion:उन्होंने बताया कि ईमेल पर इतना ही संदेश मिला है कि जनवरी और फरवरी 2020 द्वारा इसरो की ओर से रॉकेट लॉन्च किया जाएगा उस दौरान वैसे सभी छात्र अपने अफवाह के साथ उपस्थित रहेंगे
अंकिता माता के माता पिता दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं अंकिता का पूरा परिवार की शिक्षक है उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी कालीचरण महतो बांग्ला विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे यह सिलसिला रुका नहीं अब उनके बेटे और बहु निभा रही है
अंकिता कहती है कि मैं हमेशा वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था इस उपलब्धि से मेरा मनोबल और भी ऊंचा हो गया है यह मेरा उपलब्धि मेरे लक्ष्य की पहली सीढ़ी बन रही है मैं और पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा मैं अपने साथी मित्रों से कहना चाहती हूं कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने से ही सफलता हासिल होती हैl
बाईट
1- स्कूल प्रिंसिपल( संजय मलिक)
2- छात्रा अंकिता महतो

रिपोर्ट
कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
Last Updated : Dec 14, 2019, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.