घाटशिला,पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला अनुमंडल की एक और छात्र इसरो जाएगी. पहले धालभूमगढ़ के कस्तूरबा स्कूल की मांतू पाणि का चयन इसरो भ्रमण के लिए हुआ था, अब दूसरी छात्रा अंकिता का चयन हुआ है. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की नवीं की छात्रा अंकिता महतो को इसरो हरिकोटा से आमंत्रण मिला है. आमंत्रण के बाद से अंकिता के पूरे परिवार में खुशी की लहर है. परिवार के साथ-साथ घाटशिला जैसे छोटे क्षेत्र से इसरो में आमंत्रण मिलने से लोगों में भी काफी खुशी है.
पूरे राज्य से 2 छात्रों का चयन
चयनित छात्रा अंकिता महतो के स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि इसरो ने अगस्त महीने में ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें अंकिता ने भी भाग लिया. उन्हें उम्मीद थी कि वह इस प्रतियोगिता में सफल होगी, लेकिन राज्य स्तर पर भी उसे स्थान मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. बता दें कि झारखंड में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें अंकिता महतो भी शामिल है. प्रिंसिपल ने बताया कि ईमेल पर इतना ही संदेश मिला है कि जनवरी और फरवरी 2020 में इसरो की ओर से रॉकेट लॉन्च किया जाएगा. जिसमें चयनित छात्र मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम रण में 36 करोड़पति उम्मीदवार, LJP के प्रदेश अध्यक्ष सबसे अमीर
अंकिता का पूरा परिवार है शिक्षक
अंकिता महतो के माता- पिता दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं. अंकिता का पूरा परिवार की शिक्षक है. अंकिता बताती है कि उसके दादाजी कालीचरण महतो, बांग्ला विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. ये सिलसिला रुका नहीं, अब उसके माता-पिता इस परंपरा को निभा रहे हैं. अंकिता कहती है कि उसने हमेशा वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था. इस उपलब्धि से उसका मनोबल और भी ऊंचा हो गया है. ये उपलब्धि उसके लक्ष्य की पहली सीढ़ी बन रही है. अंकिता ने अपने साथी दोस्तों को कहा कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने से ही सफलता हासिल कर सकते हैं.