चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. तीनों उग्रवादी पीएलएफआई से संबंध रखते हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद आनंदपुर थाना पुलिस ने पीएलएफआई के तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली पर्चा भी बरामद किया हैं.
यह भी पढ़ें: Crime News Chaibasa: नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगना भारी पड़ा, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों से थाने में ले जाकर पूछताछ की. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन उग्रवादियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस निरीक्षक फागू होरो ने प्रेसवार्ता कर पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी.
इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापामारी कर इन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार तीनों पीएलएफआई आनंदपुर के रहने वाले हैं और उनकी पहचान रोशन भुइयां, मधुसूदन सिंह और विरसा भुइयां के रूप में हुई है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद: उनके पास से 3 देसी कट्टा, 22 चिड़िया मारने वाला पिस्तौल, एक सिंगल बैरल बंदूक, एक जिंदा गोली, एक मिस फायर गोली, 5 पीस पैंट, 6 पीस गोली पाउच, 4 काला गमछा, 2 जोड़ी बुट, 1930 पीएलएफआई का पर्चा, 10 पीस चंदा रसीद, दो मोबाइल, दो बाइक, एक स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बिरसा भुइयां के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. जबकि मधुसूदन सिंह के खिलाफ मनोहरपुर और आनंदपुर में अलग-अलग मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों को पहले भी जेल भेज चुकी है और वह वर्तमान में जमानत पर थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.