चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार की मध्य रात्रि एक नए संगठन ऑल आदिवासी झारखंड पीपुल्स आर्मी के नाम से जमकर पोस्टरबाजी की गई. जानकारी के अनुसार, इस संगठन ने पश्चिम सिंहभूम जिले के साथ-साथ सिमडेगा में भी कई क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की.
संगठन के सुप्रीमो संजय भगत के नाम से जारी इस पत्र में कहा गया है कि जो आदिवासी का शोषण करेगा, संगठन उस पर कार्रवाई करेगी. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 28 आदिवासी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने वाले आदिवासी नेता को 30 लाख रुपए संगठन को जमा करने की बात लिखी गई है. रुपये जमा नहीं करने पर नेता और कार्यकर्ता पर कार्रवाई करने की बात भी लिखी गई है.
ये भी पढ़ें-जिला उपायुक्त ने जारी किया आदेश, 15 नवंबर तक लाइसेंसी हथियार धारकों को जमा करना होगा हथियार
इसकी सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस पोस्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह किसी शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है. बावजूद इसके पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है.