चाईबासा: कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा संबंधित समस्याओं को लेकर एआईडीएसओ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा. एआईडीएसओ कोल्हान की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति, परीक्षा नियंत्रक महोदय, प्रति कुलपति से संयुक्त रुप से वार्ता की और अपनी मांगों को रखा.
राज्य सरकार से बात करने का सुझाव
एआईडीएसओ प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि छात्र के जीवन में उनके उचित मूल्यांकन के लिए परीक्षा की बहुत ही अहम भूमिका होती है, लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थिति में छात्र के जीवन को खतरे में डालकर परीक्षा लेना बिल्कुल उचित नहीं होगा. जब तक कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य न हो तब तक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाए. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने एआईडीएसओ प्रतिनिधिमंडल की मांगों को लेकर राज्य सरकार को भी छात्रों की मांग से अवगत कराने की बात कही है. इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार से बात करने का सुझाव भी दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सत्तारूढ़ JMM की नजर बिहार पर, विधानसभा चुनाव में भी उतरेगा पूरे दमखम से झामुमो
फॉर्म फिलअप की तिथि
एआईडीएसओ ने छात्र अभिभावक के आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए यूजी सेमेस्टर 5 और पीजी सेमेस्टर 3 के वक्त जो फॉर्म फिलअप की फीस ली गई थी. उसे यूजी सेमेस्टर 6 और पीजी सेमेस्टर 4 में समायोजित की जाए. इस पर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा शुल्क और फॉर्म के शुल्क में छूट दी गई है. उन्होंने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वे रोजाना कितने प्रतिशत छात्रों ने फॉर्म फिलअप कर लिया है. इस पर नजर बनाए हुए हैं और उसी अनुसार फॉर्म फिलअप की तिथि भी आगे बढ़ाई जा रही है.
कॉलेजों में छात्रों की भीड़
एआईडीएसओ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभिन्न कॉलेजो में नामांकन और अन्य समस्याओं को लेकर कॉलेजों में छात्रों की जो भीड़ लग रही है. यह बहुत ही भयावह है और यथाशीघ्र विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. इस पर भी कुलपति ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश दिया कि कॉलेजों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीड़ न लगने दें और नामांकन का कार्य मार्कशीट देते समय बाद में कर लिया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि एआईडीएसओ की ओर से किए गए विगत मांग के अनुरूप व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के तीन महीने (अप्रैल से जून) के 30% शुल्क माफ कर दिए गए है.
एआईडीएसओ प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से AIDSO कोल्हान प्रभारी सोहन महतो, पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव रमेश डेनियल, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रिंकी बंसरीयार, सरायकेला खरसावां जिला सचिव विशेश्वर महतो और जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो, पश्चिमी सिंहभूम से डोमन महतो, पूर्वी सिंहभूम से दीपक साव, खुशबू कुमारी और चंदना टूडू शामिल रहे.