ETV Bharat / state

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या में 9 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

पश्चिम सिंहभूम जिले में विगत दिनों झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षकों की हत्या कर हथियार एवं गोली लूटने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.

Action on Maoists due to killing bodyguards of former MLA Gurcharan Nayak
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या में 9 माओवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 7:48 PM IST

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले में विगत दिनों झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षकों की हत्या कर हथियार एवं गोली लूटने एवं उससे पूर्व अमराई जंगल में मुन्शी बेहराम लुगून की गोली मारकर हत्या एवं जेसीबी मशीन को आग लगाने, प्रेम सिंह सुरीन की हत्या से संबंधित घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने अनुसंधान एवं छापामारी के दौरान कुल 09 सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर देशी कारबाइन 03 अदद, गोली- 42 राउंड, नक्सली बैनर 4, लाल रंग का कपड़े पर लिखा नक्सली बैनर 04 अदद, नक्सली पोस्टर- 05 अदद, मोटर साइकिल- 01 और मोबाइल फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-IPL AUCTION 2022: ईशान किशन पर धनवर्षा, मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छापामारी के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के कुल 09 सक्रिय सदस्यों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि 27 दिसंबर 21, 02 जनवरी 22 को माओवादियों ने खुआहातु ग्राम में मीटिंग कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. उस मीटिंग में योजना बनी थी कि 4 जनवरी 22 को झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जब पूर्व विधायक गुरुचरण नायक आएंगे. इसी दरम्यान उनके अंगरक्षकों के हथियार, गोली लूट लेंगे.

देखें पूरी खबर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेला पंचायत के पूर्व मुखिया कुजरी केराई को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को झीलरुआ हाई स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के लिए बुलाने एवं सूर्य ढलने तक रोक कर रखने का काम सौंपा गया था. प्रधान कोडाह एवं पुसा लुगून को पुलिस गतिविधि की रेकी करने, प्लान में शामिल सदस्यों को लाने एवं ठहराने की जिम्मेदारी दी गई. घटना के दिन दस्ते के सभी सदस्य एवं सहयोगी आए थे जिसमें सदस्यों को घटनास्थल के चारों तरफ तैनात किया गया था.

माओवादियों के पास तीन बड़े चाकू एवं अन्य के पास मिर्च पाउडर था. प्रोग्राम समाप्ति के बाद उनके द्वारा पूर्व योजनानुसार तीनों अंगरक्षकों के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर हमला कर दिया गया. अंगरक्षकों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हमले का प्रतिरोध किया लेकिन प्रतिरोध के कारण 02 अंगरक्षकों पर नक्सलियों ने चाकू से वार कर दिया. जिससे दोनों अंगरक्षक शहीद हो गए.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  • प्रधान कोड़ा
  • पुसा लुगुन
  • कुजरी केराई
  • श्रीराम तुबीड
  • शैलेन्द्र बाहान्ची
  • मंगल सिंह लुगुन
  • मंगल सिंह दिग्गी
  • रगिया लुगुन
  • सुनिया सुरीन

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले में विगत दिनों झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षकों की हत्या कर हथियार एवं गोली लूटने एवं उससे पूर्व अमराई जंगल में मुन्शी बेहराम लुगून की गोली मारकर हत्या एवं जेसीबी मशीन को आग लगाने, प्रेम सिंह सुरीन की हत्या से संबंधित घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने अनुसंधान एवं छापामारी के दौरान कुल 09 सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर देशी कारबाइन 03 अदद, गोली- 42 राउंड, नक्सली बैनर 4, लाल रंग का कपड़े पर लिखा नक्सली बैनर 04 अदद, नक्सली पोस्टर- 05 अदद, मोटर साइकिल- 01 और मोबाइल फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-IPL AUCTION 2022: ईशान किशन पर धनवर्षा, मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छापामारी के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के कुल 09 सक्रिय सदस्यों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि 27 दिसंबर 21, 02 जनवरी 22 को माओवादियों ने खुआहातु ग्राम में मीटिंग कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. उस मीटिंग में योजना बनी थी कि 4 जनवरी 22 को झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जब पूर्व विधायक गुरुचरण नायक आएंगे. इसी दरम्यान उनके अंगरक्षकों के हथियार, गोली लूट लेंगे.

देखें पूरी खबर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेला पंचायत के पूर्व मुखिया कुजरी केराई को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को झीलरुआ हाई स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के लिए बुलाने एवं सूर्य ढलने तक रोक कर रखने का काम सौंपा गया था. प्रधान कोडाह एवं पुसा लुगून को पुलिस गतिविधि की रेकी करने, प्लान में शामिल सदस्यों को लाने एवं ठहराने की जिम्मेदारी दी गई. घटना के दिन दस्ते के सभी सदस्य एवं सहयोगी आए थे जिसमें सदस्यों को घटनास्थल के चारों तरफ तैनात किया गया था.

माओवादियों के पास तीन बड़े चाकू एवं अन्य के पास मिर्च पाउडर था. प्रोग्राम समाप्ति के बाद उनके द्वारा पूर्व योजनानुसार तीनों अंगरक्षकों के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर हमला कर दिया गया. अंगरक्षकों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हमले का प्रतिरोध किया लेकिन प्रतिरोध के कारण 02 अंगरक्षकों पर नक्सलियों ने चाकू से वार कर दिया. जिससे दोनों अंगरक्षक शहीद हो गए.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  • प्रधान कोड़ा
  • पुसा लुगुन
  • कुजरी केराई
  • श्रीराम तुबीड
  • शैलेन्द्र बाहान्ची
  • मंगल सिंह लुगुन
  • मंगल सिंह दिग्गी
  • रगिया लुगुन
  • सुनिया सुरीन
Last Updated : Feb 12, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.