जमशेदपुर: पटाखों के कारण जगह-जगह आगजनी की घटना हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के साकची थाना में सामने आया. साकची थाना अंतर्गत एक चार मंजीला दुकान में पटाखों के कारण सोमवार की रात आग लग गई. हालांकि इस आग में जान-माल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के लाल ने किया कमाल, इंडियन आइडल सीजन 11 में बिखेरा जलवा
पटाखों से लगी आग
आगजनी की घटना के बाद सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि दुकान पीएन पांडेय की है. पटाखों की चिंगारी से दुकान के छत पर रखे बोरा में आग लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर साकची थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को सकुशल बाहर निकाला.