ETV Bharat / state

चाईबासा में गरीबों को दिया गया 100 किलो चावल, सीएम सोरेन के निर्देश के बाद हरकत में आया प्रशासन - चाईबासा में खूंटपानी में अनाज वितरित

चाईबासा में खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव में राशन से वंचित परिवारों को 100 किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया है. यहां के लोगों को लॉकडाउन के बाद राशन नहीं मिल रहा था. सीएम के निर्देश के बाद डीसी ने अनाज वितरित किया.

हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:01 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद चाईबासा उपायुक्त ने गुरुवार को खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव में राशन से वंचित परिवारों को तत्काल आकस्मिक खाद्यान्न से 100 किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया है. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि वहां लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों का जीवन यापन मुश्किल में है और उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है.

दरअसल मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव निवासी लालमुनी मुंडा का परिवार बीड़ी बनाकर जीवन यापन करता है. लॉकडाउन ने इनके जीवन को बदतर बना दिया. 2017 में राशन से इन्हें वंचित कर लाभुक की सूची से नाम हटा दिया गया, क्योंकि वह आधारकार्ड जमा नहीं कर सकी थी. लॉकडाउन के दौरान उसके बच्चों को स्कूल या आंगनबाड़ी से राशन नहीं मिला. यही स्थिति गांव में निवास करने वाले कई परिवार की है.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ः ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, छुहारे की बोरियां लेकर फरार हुए लोग

इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने चाईबासा उपायुक्त को इस मामले की जांच कर लालमुनि मुंडा समेत सभी वंचित परिवारों को राशन के लिए मदद पहुंचाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया था.

जिस पर जांच के साथ ही वहां राशन से वंचित सभी परिवारों को झारखंड राज्य खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन प्रपत्र भरवाया गया है. तत्काल इन सभी परिवारों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आच्छादित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद चाईबासा उपायुक्त ने गुरुवार को खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव में राशन से वंचित परिवारों को तत्काल आकस्मिक खाद्यान्न से 100 किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया है. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि वहां लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों का जीवन यापन मुश्किल में है और उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है.

दरअसल मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव निवासी लालमुनी मुंडा का परिवार बीड़ी बनाकर जीवन यापन करता है. लॉकडाउन ने इनके जीवन को बदतर बना दिया. 2017 में राशन से इन्हें वंचित कर लाभुक की सूची से नाम हटा दिया गया, क्योंकि वह आधारकार्ड जमा नहीं कर सकी थी. लॉकडाउन के दौरान उसके बच्चों को स्कूल या आंगनबाड़ी से राशन नहीं मिला. यही स्थिति गांव में निवास करने वाले कई परिवार की है.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ः ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, छुहारे की बोरियां लेकर फरार हुए लोग

इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने चाईबासा उपायुक्त को इस मामले की जांच कर लालमुनि मुंडा समेत सभी वंचित परिवारों को राशन के लिए मदद पहुंचाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया था.

जिस पर जांच के साथ ही वहां राशन से वंचित सभी परिवारों को झारखंड राज्य खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन प्रपत्र भरवाया गया है. तत्काल इन सभी परिवारों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आच्छादित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.