रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने रविवार को पाक पर्व मोहर्रम के अवसर पर कहा कि इमाम हुसैन की शहादत, त्याग, बलिदान और भाईचारगी का संदेश देता है. उनकी शहादत को शत शत नमन है. उन्होंने कहा है कि मोहर्रम के पावन महीने पर ईश्वर से दुआ करें कि कोरोना के इस संकट से हमें जल्द छुटकारा मिले.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए यह महीना सबसे पवित्र माना जाता है. उन्होंने मुस्लिम समाज से सादगी के साथ घरों में रहकर ही त्योहार मनाने का अनुरोध किया है और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए दुआ करने की भी अपील की है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए अमित शाह, जल्द अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज
कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आज का दिन विश्व इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. मुहर्रम के दिन ताजिया निकालने की भी परंपरा है, जिसमें कई झांकियां भी शामिल हुआ करती हैं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से उल्लासपूर्णक त्योहार मनाना संभव नहीं होगा. उन्होंने कर्बला के शहीदों और हजरत इमाम हुसैन के शहादत को सादर नमन किया है.
साथ ही प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि इस्लाम धर्म के नये साल की शुरुआत इसी महीने से होती है. मुहर्रम को अधर्म पर धर्म की जीत का भी प्रतीक माना गया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने मुस्लिम धर्मावलंबियों को पवित्र मोहर्रम पर हजरत हुसैन की शहादत और कर्बला के साथियों की कुर्बानी की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद के प्यारे नवासे और कर्बला के शहीदों को हम शत शत नमन करते है.