रामगढ़: आजसू पार्टी की नगर कमेटी ने चीन बॉर्डर पर शहीद हुए देश के 20 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रह्मभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में गिरिडीह के सांसद और झारखंड के पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी भी उपस्थित हुए. ब्रह्मभोज का आयोजन डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल में किया गया. स्कूल के अनाथ बच्चों और 11 ब्राह्मणों को देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के लिए ब्रह्मभोज कराया गया.
ब्रह्मभोज कार्यक्रम का आयोजन
मौके पर उपस्थित गिरिडीह के सांसद और झारखंड के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि देश के सैनिकों को और शहीद होने वाले सैनिकों को पूरे मान सम्मान के साथ भारत देश हमेशा याद करता रहेगा. उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से ही आजसू कार्यकर्ता ने अपना मुंडन करवाया था और पूरी रीति रिवाज के साथ सोमवार को ब्रह्मभोज का कार्यक्रम भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः 226 लाभुकों को मिलेगा बना बनाया फ्लैट, डीसी ने किया आवंटन पत्र का वितरण
ब्रह्मभोज करवाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
20 वीर शहीद जवानों के प्रति दुख जताते हुए आजसू पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने अपना मुंडन करवाया था. वीर सैनिकों को आजसू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उसी दिन आजसू पार्टी ने यह घोषणा भी की गई थी कि शहीद हुए सैनिकों के लिए पूरी रीति रिवाज के साथ ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया जाएगा. उसी के तहत आजसू पार्टी की तरफ से शहीद हुए जवानों का ब्रह्मभोज करवा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.