रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार पाए जा रहे हैं. गुरुवार को भी पूरे राज्य में कोरोना के 42 नए मरीज पाए गए. 42 मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2261 हो गई है. स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो और पलामू में एक-एक मरीज पाए गए हैं, तो वही देवघर में चार, खूंटी में तीन और पूर्वी सिंहभूम में छह मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा गुमला, हजारीबाग और कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग ने पांच-पांच मरीजों की पुष्टि की है. वहीं, गिरिडीह में आठ मरीज पाए गए हैं और रांची और सिमडेगा जिले में भी दो-दो मरीज की पुष्टि हुई है.
जिलों में अब तक पाए गए संक्रमित मरीजों की संख्या
बोकारो- 37 मरीज
चतरा -43 मरीज
देवघर-37 मरीज
धनबाद-127 मरीज
पूर्वी सिंहभूम- 352 मरीज़
गढ़वा-97 मरीज
गिरिडीह- 80 मरीज
गोड्डा- 08 मरीज
गुमला-110 मरीज
हजारीबाग-179 मरीज
जामताड़ा-28 मरीज
कोडरमा- 171 मरीज
खूंटी-28 मरीज
लातेहार-54 मरीज
लोहरदगा- 53 मरीज
पाकुर- 30 मरीज
पलामू- 51 मरीज
रामगढ़- 120 मरीज
रांची-203 मरीज
साहेबगंज-4 मरीज
सराईकेला-37 मरीज
सिमडेगा- 352 मरीज
पश्चिमी सिंहभूम- 57 मरीज
दुमका- 4 मरीज
1605 मरीज हुए स्वस्थ, गुरुवार को भी 30 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
गुरुवार को पूरे राज्य से 30 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम से संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम में कुल 16 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं तो वहीं, गढ़वा जिले से 11 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 2261 मरीजों में 1605 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, 684 मरीज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं.
24 जून को कोरोना से हुई थी 12वीं मौत
बता दें कि 24 जून को राज्य में कोरोना वायरस से 12वीं मौत हुई थी. वहीं, झारखंड में कोरोना वायरस से 11वीं मौत बीते हफ्ते हुई थी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीज की बीते बुधवार को मौत हो गई थी. गुरुवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक हाल में मुंबई से घर लौटा था. वहीं, राज्य में 10वीं मौत 17 जून को हुई थी. 17 जून को रांची के रिम्स स्थित कोविड 19 वार्ड में एक युवती ने दम तोड़ दिया था. मृत युवती बेहोशी की स्थिति में 3 दिन पहले मेडिसिन वार्ड में भर्ती हुई थी. कोरोना संक्रमित होने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कराया गया था. वहीं, झारखंड में कोरोना वायरस से पहली मौत 10 अप्रैल को हुई थी. बोकारो के गोमिया के कोरोना पॉजिटिव की 10 अप्रैल को मौत हो गई थी.