सिमडेगा: राज्य सरकार युवाओं के रोजगार और हित को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो खूब करती है लेकिन सरकार नियुक्ति वर्ष में युवाओं को रोजगार देने की जगह नौकरी छीनकर बेरोजगार बना रही है. सिमडेगा सहित राज्य के 17 जिलों में तेजस्विनी परियोजना कार्य कर रही है, जिसके तहत सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग को रोजगार प्राप्त है. लेकिन तेजस्विनी परियोजना के बंद होने की जानकारी मिलने के बाद इससे जुड़े युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें: Simdega News: पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में लगाई आग, पर्चा छोड़ दी चेतावनी
इस परियोजना के बंद किए जाने की सूचना के बाद तेजस्विनी परियोजना की जिला स्तर की टीम, प्रखंड समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक, कलस्टर समन्वयक और युवा उत्प्रेरक ने कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. साथ ही परियोजना से जुड़े युवाओं के रोजगार की समस्या से अवगत कराते हुए राज्य स्तर पर इसका निदान कराने का आग्रह किया.
परियोजना बंद होने से 10 हजार से भी अधिक युवा हो जाएंगे बेरोजगार: विधायक से मिलने पहुंचे टीम में शामिल लोगों ने बताया कि यह परियोजना राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है. इस परियोजना में विश्व बैंक भी मदद करती है. इसके तहत सिमडेगा में 476 क्लब का गठन किया गया है, जिसमें कुल 32 हजार से भी ज्यादा किशोरियों का नामांकन किया गया है. इन किशोरियों द्वारा क्लब स्तर पर विभिन्न तरह के सामाजिक और आर्थिक गतिविधि लगातार किए जा रहे हैं. साथ ही परियोजना से जुड़ी किशोरियों को गांव घर में ही अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वालंबन से जोड़ा जा रहा है ताकि वे मजबूरी वश और शहरों की चकाचौंध से प्रभावित होकर पलायन ना करें. वहीं स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को एनआईओएस (NIOS) के तहत 8वीं और 10वीं की शिक्षा भी दी जा रही है. इसके अलावा बताया कि राज्य के 17 जिलों में यह परियोजना चलाई जा रही है, जिसके अचानक बंद होने से 10 हजार से भी अधिक युवा राज्य स्तर पर बेरोजगार हो जाएंगे.
25 अगस्त के बाद नहीं बढ़ायी जाएगी परियोजना: राज्य स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अचानक पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी जाती है कि परियोजना को आगामी 25 अगस्त के बाद नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में किशोरी जो आज क्लब के माध्यम से संगठित हो कर खुद को मजबूत करने में सफल हो रही हैं, वे पहले की स्थिति में लौट जाएंगी. इससे सिमडेगा सहित राज्य के कई जिले के युवा और किशोरी पलायन को मजबूर होंगे. इस परियोजना के बंद होने से सिमडेगा जिले में करीब 376 युवा बेरोजगार हो जाएंगे. इन सभी मामलों की जानकारी मिलने के बाद कोलेबिरा विधायक ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग और मंत्री से बात करके मामले का समाधान कराने की कोशिश करेंगे.