सिमडेगा: शहर के पूरनापानी में चंदन राय नाम के युवक पर एक युवक ने गोली चला दी. गोली युवक के दाहिने पैर में लगी. इससे घायल चंदन को रिम्स ले जाया गया है. घायल ने आरोपी को प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का नक्सली बताया है.
ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घायल जवान को लाया गया रांची
पुलिस के मुताबिक चंदन राय अपने एक अन्य साथी के साथ पूरनापानी की तरफ से सिमडेगा की ओर आ रहा था. आरोप है कि इस दौरान पूरनापानी के पास ही अंकित मिंज नाम के युवक ने उसपर गोली चला दी. गोली चंदन के दाहिने पैर में लगी. घायल अवस्था में ही युवक मोटरसाइकिल चलाकर कुंजनगर पहुंचा. आनन-फानन में लोग उसे सदर अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर एसएन साहू ने युवक के पैर में लगी गोली निकाली और युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने मामले की जानकारी ली और आरोपी युवक के तलाश में जुट गई. इधर एसपी ने कहा कि अपराधी की पहचान हो गई है. उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.