सिमडेगा: जिला में ओड़गा ओपी क्षेत्र के रामजड़ी में एक युवक ने डंडे से मारकर अपने मुंह बोले चाचा की हत्या की कर दी और शव तालाब में फेंक दिया. घटना बीते 18 जनवरी की है, लापता व्यक्ति सबन सुदर्शन कंडुलना की मीसिंग कंप्लेन 23 जनवरी को थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसके पश्चात पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आलोक कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर मृतक व्यक्ति सुदर्शन का शव तालाब से बरामद किया.
इसे भी पढ़ें- ऐतिहासिक कृषि विकास मेला पर लगा ग्रहण, नहीं किया जाएगा आयोजन, मीलों दूर से आने वाले दुकानदार परेशान
18 जनवरी से था लापता
ओड़गा ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक सबन सुदर्शन कंडूलना पिछले सोमवार 18 जनवरी से लापता था. इसके घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को 23 जनवरी को दी. शिकायत के आलोक में पुलिस ने सन्हा दर्ज कर लपाता व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी. घर वालों ने पुलिस को बताया था कि अंतिम बार मृतक सबन सुदर्शन कंडूलना को उसके मुंह बोले भतीजे आलोक कंडूलना के साथ देखा गया था. जिसके बाद ओड़गा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में टीम आलोक कंडूलना के घर गई. पुलिस को देख आलोक भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और आलोक कंडूलना से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आलोक कंडूलना की निशानदेही पर पुलिस तालाब के पास पहुंची, जहां सबन सुदर्शन कंडूलना की हत्या करने के बाद कमर में पत्थर बांध कर तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने तालाब से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.