ETV Bharat / state

सिमडेगा: क्रिसमस गैदरिंग मनाने गए युवक का शव कुआं से बरामद, 3 दिन से था लापता

सिमडेगा जिला में क्रिसमस गैदरिंग मनाने के लिए निकले युवक का शव कुएं से बरामद किया गया. युवक तीन दिनों से लापता था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

youth-dead-body-recovered-from-well-in-simdega
सिमडेगा में कुएं से मिला युवक का शव
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 2:33 PM IST

सिमडेगा: ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के घोडीटोली स्थित एक कुएं से अनुप कुल्लु नामक युवक का शव बरामद हुआ. तीन दिनों से यह युवक लापता था. ठेठईटागंर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अनुप के परिजनों ने बुधवार को थाने में इसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कुएं से बरामद हुआ युवक का शव
थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अनूप 21 दिसंबर को गांव के पास स्थित चर्च के पास क्रिसमस गैदरिंग समारोह में शरीक होने बाइक से गया था. देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे खोजने निकले. गैदरिंग की जगह परिजनों को सिर्फ युवक की बाइक मिली. परिजनों ने दुसरे दिन भी अनुप की बहुत खोजबीन की. जब वह नहीं मिला तो उन्होंने बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया.

इसे भी पढे़ं-देवघर: तेज रफ्तार कार बाजार में घुसी, एक की हुई मौत, 7 लोग घायल


चरवाहों ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह कुछ चरवाहों ने कुएं में शव होने की सूचना गांव वालों को दी. सभी ने देखा तो उसकी पहंचान अनुप के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

सिमडेगा: ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के घोडीटोली स्थित एक कुएं से अनुप कुल्लु नामक युवक का शव बरामद हुआ. तीन दिनों से यह युवक लापता था. ठेठईटागंर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अनुप के परिजनों ने बुधवार को थाने में इसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कुएं से बरामद हुआ युवक का शव
थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अनूप 21 दिसंबर को गांव के पास स्थित चर्च के पास क्रिसमस गैदरिंग समारोह में शरीक होने बाइक से गया था. देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे खोजने निकले. गैदरिंग की जगह परिजनों को सिर्फ युवक की बाइक मिली. परिजनों ने दुसरे दिन भी अनुप की बहुत खोजबीन की. जब वह नहीं मिला तो उन्होंने बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया.

इसे भी पढे़ं-देवघर: तेज रफ्तार कार बाजार में घुसी, एक की हुई मौत, 7 लोग घायल


चरवाहों ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह कुछ चरवाहों ने कुएं में शव होने की सूचना गांव वालों को दी. सभी ने देखा तो उसकी पहंचान अनुप के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.