ETV Bharat / state

घर वालों ने शराब पीने से मना किया तो युवक ने कर ली खुदकुशी, कमरे में मिला शव - स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो

सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब पीने से रोके जाने पर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

youth-committed-suicide-in-simdega-family-members-were-stopping-him-from-drinking-alcohol
घर वालों ने शराब पीने से मना किया तो युवक ने कर ली खुदकुशी
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:37 PM IST

सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह उसका शव उसके कमरे में मिला. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के मैनाबेडा का रहने वाला 18 वर्षीय अमृत बरवा शराब पीने का लती था. इसको लेकर घरवाले रोकटोक करते थे. शुक्रवार रात भी घर वालों ने उसे शराब पीने से रोका तो वह नाराज हो गया. युवक रात में कमरे में सोने गया, उसके बाद उठा नहीं. फिर लोग शनिवार सुबह उसके कमरे में पहुंचे तो यहां युवक का शव मिला. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कोरोना से लोग हुए कमजोर

झारखंड में कोरोना संक्रमण काल के दौरान आत्महत्या की घटनाओं में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. राज्य पुलिस के स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) की ओर से बीते दिनों केंद्र सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत काम करने वाले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को भेजी गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. राज्य सरकार की ओर से भेजे गए आंकड़ों के मुताबिक 2019 में जब परिस्थितियां सामान्य थीं तब राज्य में खुदकुशी की 1646 घटनाएं हुई थीं, लेकिन 2020 में कोरोना काल के दौरान खुदकुशी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई. कोरोना से उपजी परिस्थितयों में राज्यभर में कुल 2145 लोगों ने मौत को गले लगाया, जो पिछले साल के मुकाबले 499 अधिक है.

सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह उसका शव उसके कमरे में मिला. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के मैनाबेडा का रहने वाला 18 वर्षीय अमृत बरवा शराब पीने का लती था. इसको लेकर घरवाले रोकटोक करते थे. शुक्रवार रात भी घर वालों ने उसे शराब पीने से रोका तो वह नाराज हो गया. युवक रात में कमरे में सोने गया, उसके बाद उठा नहीं. फिर लोग शनिवार सुबह उसके कमरे में पहुंचे तो यहां युवक का शव मिला. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कोरोना से लोग हुए कमजोर

झारखंड में कोरोना संक्रमण काल के दौरान आत्महत्या की घटनाओं में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. राज्य पुलिस के स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) की ओर से बीते दिनों केंद्र सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत काम करने वाले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को भेजी गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. राज्य सरकार की ओर से भेजे गए आंकड़ों के मुताबिक 2019 में जब परिस्थितियां सामान्य थीं तब राज्य में खुदकुशी की 1646 घटनाएं हुई थीं, लेकिन 2020 में कोरोना काल के दौरान खुदकुशी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई. कोरोना से उपजी परिस्थितयों में राज्यभर में कुल 2145 लोगों ने मौत को गले लगाया, जो पिछले साल के मुकाबले 499 अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.