सिमडेगा: जिले की केलाघाघ डैम में एक 24 वर्षीय सौरभ सागर नामक युवक ने कूद गया. युवक अपने परिवार का मात्र एकमात्र सहारा था. घटना से पूर्व युवक ने अंतिम बार अपनी छोटी बहन को वीडियो कॉल किया था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी शम्स तबरेज अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि शुक्रवार रात तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है.
व्यक्ति ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार सौरभ अपनी बहन छोटी जो गया अपनी मौसी के घर गयी हुई है, उसे फोन कर कहा कि विडियो काॅल करो तेरा चेहरा देखना है. जब उसकी बहन ने वीडियो काॅल किया तब उस वक्त सौरभ केलाघाघ डैम के पास बैठा नजर आया. वह एकटक बिना कुछ बोले बहन का चेहरा देखता रहा और उसने फोन काट कर डैम में छलांग लगा दी. उसी वक्त केलाघाघ घुमने पहुंची कुछ महिलाओं ने सौरभ को डैम में छलांग मारता देख तुरंत वहां मौजूद टीओपी को इसकी सूचना दी. टीओपी प्रभारी ने डैम की तरफ दौड़ लगाई, लेकिन तब तक सौरभ पानी के तह में पंहुच चुका था.
इसे भी पढ़ें-आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा, लाइट हाउस प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के निर्देश
एनडीआरएफ से ली जाएगी मदद
घटना की जानकारी होने पर सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार भी घटनास्थल पंहुचे और छानबीन शुरू कर दी, लेकिन शव निकालने की दिशा में कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. कुछ देर में पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज और एसडीपीओ राजकिशोर भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने एनडीआरएफ की टीम से बात की. एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह सिमडेगा पहुंचकर सौरभ के शव को निकालेगी. पुलिस अधीक्षक ने उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव को भी घटना की सूचना दी. उपायुक्त ने पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.