ETV Bharat / state

सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता, बैक-टू-बैक सुलझाए हत्या समेत तीन मामले - woman murder case

सिमडेगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की दो घटनाओं और हत्या के एक मामले का उद्भेन किया है. इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है.

Big success for Simdega Police
सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:05 AM IST

सिमडेगा: जिले की पुलिस को बुधवार को एक साथ तीन बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को बाइक चोरी के दो कांडों के उद्भेन करने में सफलता मिली, वहीं हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक के बाद एक मिली इस सफलता के बाद पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सिमडेगा और उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

बाइक चोरी की दो घटनाओं का उद्भेन

पुलिस ने बुधवार (22 सितंबर) को बाइक चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है. बाइक चोरी की पहली घटना को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के धुमरीमोड़ के पास अंजाम दिया गया था. इसमें जानसान बारला नामक एक व्यक्ति की बाइक लूट ली गई थी. पूरी घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस और बांसजोर पुलिस की टीम ने जिले के चारों ओर नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक, सुंदररगढ़ सहित बीरमित्रापुर पुलिस की टीम का सहयोग लिया गया. घटना के केवल दो घंटे के अंदर एनएच- 143 पर अपराधियों का पीछा कर लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया गया. इस मामले में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए अपराधी की कुंडली खंगाली जा रही है. वहीं बाइक चोरी की दूसरी घटना सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र में हुई थी. पुलिस ने बुधवार शाम इस केस का भी उद्भेन करते हुए शातिर चोर मोहम्मद साबिर अली को चोरी की गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साबिर अली पहले भी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तारी के बाद साबिर को जेल भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

हत्यारा गिरफ्तार

बुधवार को जिले की पुलिस को एक हत्यारे को पकड़ने में भी सफलता मिली. दरअसल कोलेबिरा थाना क्षेत्र के गलायटोली में 50 साल की एक महिला की नुकीली चीज से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगरू तूरी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगरू की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए बांस के डंडे को भी बरामद कर लिया गया है, जिस पर खून का निशान लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का किसी महिला से अवैध संबंध था जिसका मृतक विरोध कर रही थी. महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिसकर्मियों को सम्मान

बैक-टू-बैक तीन घटनाओं का एक साथ खुलासा करने पर पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सिमडेगा और उनकी टीम को भी पुरस्कृत किया गया है. एसपी शम्स तबरेज ने पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो सिमडेगा पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं.

सिमडेगा: जिले की पुलिस को बुधवार को एक साथ तीन बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को बाइक चोरी के दो कांडों के उद्भेन करने में सफलता मिली, वहीं हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक के बाद एक मिली इस सफलता के बाद पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सिमडेगा और उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

बाइक चोरी की दो घटनाओं का उद्भेन

पुलिस ने बुधवार (22 सितंबर) को बाइक चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है. बाइक चोरी की पहली घटना को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के धुमरीमोड़ के पास अंजाम दिया गया था. इसमें जानसान बारला नामक एक व्यक्ति की बाइक लूट ली गई थी. पूरी घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस और बांसजोर पुलिस की टीम ने जिले के चारों ओर नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक, सुंदररगढ़ सहित बीरमित्रापुर पुलिस की टीम का सहयोग लिया गया. घटना के केवल दो घंटे के अंदर एनएच- 143 पर अपराधियों का पीछा कर लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया गया. इस मामले में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए अपराधी की कुंडली खंगाली जा रही है. वहीं बाइक चोरी की दूसरी घटना सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र में हुई थी. पुलिस ने बुधवार शाम इस केस का भी उद्भेन करते हुए शातिर चोर मोहम्मद साबिर अली को चोरी की गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साबिर अली पहले भी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तारी के बाद साबिर को जेल भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

हत्यारा गिरफ्तार

बुधवार को जिले की पुलिस को एक हत्यारे को पकड़ने में भी सफलता मिली. दरअसल कोलेबिरा थाना क्षेत्र के गलायटोली में 50 साल की एक महिला की नुकीली चीज से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगरू तूरी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगरू की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए बांस के डंडे को भी बरामद कर लिया गया है, जिस पर खून का निशान लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का किसी महिला से अवैध संबंध था जिसका मृतक विरोध कर रही थी. महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिसकर्मियों को सम्मान

बैक-टू-बैक तीन घटनाओं का एक साथ खुलासा करने पर पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सिमडेगा और उनकी टीम को भी पुरस्कृत किया गया है. एसपी शम्स तबरेज ने पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो सिमडेगा पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.