सिमडेगा: रांची में महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें सिमडेगा की दो बेटियां सलीमा टेटे और संगीता कुमारी भी भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. हॉकी सिमडेगा वासियों के लिए महज एक खेल ही नहीं है, बल्कि उनके दिलों में धड़कन की तरह बसा हुआ है. शायद इसलिए छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में पेन-पेंसिल तो बाद में हॉकी की स्टिक पहले देखने को मिलती है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी की बेटी रांची में खेल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, गांव के लोग नहीं देख पा रहे उसका मैच, जानिए क्या है वजह
इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के निर्देश पर सिमडेगा जिला प्रशासन द्वारा अच्छी पहल की गयी है. सलीमा टेटे के बड़कीछापर और संगीता कुमारी के गांव करंगागुड़ी में एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से दोनों खिलाड़ियों के परिजन और गांव वालों के बीच मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देख रहे हैं. जिस दिन भारतीय टीम का मैच खेला जाता है उस दिन एलईडी वैन में मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जाता है. वहीं अन्य दिनों में सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार वैन के माध्यम से किया जाता है.
हॉकी खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग भी भारतीय टीम में खेल चुकी हैं. वर्तमान में चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हैं. हालांकि संगीता कुमारी और ब्यूटी के पैतृक गांव की दूरी अधिक नहीं है. इसलिए ब्यूटी कुमारी के गांव वाले भी संगीता कुमारी के गांव जाकर मैच का लाइव प्रसारण देख रहे हैं. सिमडेगा की बेटियों को खेलते देख गांव वाले काफी खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जो छोटे-छोटे बच्चे हॉकी खेलते हैं, अपनी बहनों को हॉकी खेलता देख उन्हें इसकी प्रेरणा मिलेगी. वे भी आने वाले समय में अच्छी प्रैक्टिस कर अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे ताकि राज्य और देश का नाम रोशन हो सके.
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व जब सलीमा टेटे ओलंपिक खेलने भारतीय टीम के साथ गई थी. उस वक्त टीवी के अभाव में उनके परिजन और गांव वाले अपनी बेटी का मैच नहीं देख पा रहे थे. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाई थी. इसके बाद शासन-प्रशासन की पहल से अविलंब नयी टीवी की व्यवस्था की गई थी ताकि वे लोग सलीमा का मैच देख सकें. हालांकि उसके बाद जब भी आवश्यकता होती है जिला प्रशासन द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से मैच का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाती है. हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने सरकार के इस पहल की सराहना की है