ETV Bharat / state

सिमडेगा में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल भी चट कर गए गजराज - Elephants chopped crop in Simdega

सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के सेदरिया गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं इन हाथियों ने ग्रामीणों के कई घर तबाह कर दिये, साथ ही फसलों को भी चट कर गए.

elephants
हाथियों ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:26 PM IST

सिमडेगा: जिले के बोलबा प्रखंड के सेदरिया गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं इन हाथियों ने ग्रामीणों के कई घर तबाह कर दिये, साथ ही फसलों को भी चट कर गए. सेदरिया गांव में शाम होते ही जंगली हाथियों का झुंड धमका और खेतों में किसानों के महीनों की मेहनत के बाद लहलहा रहे फसलों को चट कर गए.

देखें पूरी खबर

इधर, हाथियों के डर से उस गांव के ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. उन्हें सोने पर जान का डर सता रहा था कि कहीं हाथियों का झुंड आकर उन पर हमला न कर दे. बोलबा प्रखंड क्षेत्र में आए दिन हाथियों का झुंड अलग-अलग गांव में पहुंचकर अपने आतंक से लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार, जनता चाहती है विकास: सुदर्शन भगत

आए दिन हाथियों के आने की सूचना देने के बाद भी वन विभाग का हाथी भगाओ दल क्षेत्र में नहीं आया. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इन हाथियों की उपस्थिति के कारण किसानों के महीनों की मेहनत के बाद खेतों में लहलहा रहे फसलों के बर्बाद होने से मायूसी से छाई हुई है. ग्रामीण किसान इसे लेकर जल्द मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों के खेतों में लगे फसल को पहुंचाया नुकसान

  • संतोषी कुल्लू - 2 एकड़
  • केलोम कुल्लू - 0.65 एकड़
  • तिमुथियुस कुल्लू - 0.75 एकड़
  • सहनशील कुल्लू - 1.50 एकड़
  • रोशनी कुल्लू -1.60 एकड़
  • जुनास कुल्लू -1.50 एकड़

सिमडेगा: जिले के बोलबा प्रखंड के सेदरिया गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं इन हाथियों ने ग्रामीणों के कई घर तबाह कर दिये, साथ ही फसलों को भी चट कर गए. सेदरिया गांव में शाम होते ही जंगली हाथियों का झुंड धमका और खेतों में किसानों के महीनों की मेहनत के बाद लहलहा रहे फसलों को चट कर गए.

देखें पूरी खबर

इधर, हाथियों के डर से उस गांव के ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. उन्हें सोने पर जान का डर सता रहा था कि कहीं हाथियों का झुंड आकर उन पर हमला न कर दे. बोलबा प्रखंड क्षेत्र में आए दिन हाथियों का झुंड अलग-अलग गांव में पहुंचकर अपने आतंक से लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार, जनता चाहती है विकास: सुदर्शन भगत

आए दिन हाथियों के आने की सूचना देने के बाद भी वन विभाग का हाथी भगाओ दल क्षेत्र में नहीं आया. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इन हाथियों की उपस्थिति के कारण किसानों के महीनों की मेहनत के बाद खेतों में लहलहा रहे फसलों के बर्बाद होने से मायूसी से छाई हुई है. ग्रामीण किसान इसे लेकर जल्द मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों के खेतों में लगे फसल को पहुंचाया नुकसान

  • संतोषी कुल्लू - 2 एकड़
  • केलोम कुल्लू - 0.65 एकड़
  • तिमुथियुस कुल्लू - 0.75 एकड़
  • सहनशील कुल्लू - 1.50 एकड़
  • रोशनी कुल्लू -1.60 एकड़
  • जुनास कुल्लू -1.50 एकड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.