ETV Bharat / state

सिमडेगाः लॉकडाउन के नियमों का हो रहा उल्लंघन, आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम - सिमडेगा वन विभाग कर्मी के जन्मदिन पार्टी की

सिमडेगा में वन विभाग कर्मी के जन्मदिवस की पार्टी में दो वर्तमान विधायक और दो पूर्व विधायक समेत 25 लोग शामिल हुए थे. जिसके बाद वन विभाग कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मामले में इंसीडेंट कमांडर ने वन कर्मी को शो-कॉज नोटिस जारी किया. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने संबंधी नोटिस जारी कर दिया.

violation of lockdown rules
उपायुक्त सुशांत गौरव
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:26 PM IST

सिमडेगा: जिले में बीते 11 अगस्त को वन विभागकर्मी ने घोंचो टोली स्थित अपने आवास में बिना प्रशासनिक अनुमति के जन्मदिन की पार्टी दी थी. जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व विधायक नियेल तिर्की और पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा सहित 25 लोग शामिल हुए थे. वन विभाग कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंसीडेंट कमांडर ने वनकर्मी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने संबंधी नोटिस जारी कर दिया.

जानकारी देते उपायुक्त सुशांत गौरव

वन विभागकर्मी को शोकॉज नोटिस
आपको बता दें कि जांच में एक वन विभाग कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर आदेश का उल्लंघन करने को लेकर इंसीडेंट कमांडर ने वन विभाग कर्मी को गुरुवार को शोकॉज नोटिस दिया है. इधर नोटिस का सही जवाब नहीं मिलने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है. कर्मी के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने संबंधी नोटिस जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के डर के साए में घिरा वृद्धा आश्रम, खौफजदा हैं बुजुर्ग

सरकार के नियमों को रखा जा रहा ताक पर
मालूम हो कि कर्मी के यहां पार्टी में विधायक सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए थे. वन कर्मी ने प्रशासन की अनुमति के बिना ऐसा आयोजन किया था. एक ओर जहां सिमडेगा में कोरोना ने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है. वहीं, जिला प्रशासन अभियान चलाकर लोगों से मास्क का नियमित प्रयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील कर रहा है. दूसरी ओर वन कर्मी और विधायकों द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर कार्यक्रम आयोजित और हिस्सा लिया जा रहा है.

सिमडेगा: जिले में बीते 11 अगस्त को वन विभागकर्मी ने घोंचो टोली स्थित अपने आवास में बिना प्रशासनिक अनुमति के जन्मदिन की पार्टी दी थी. जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व विधायक नियेल तिर्की और पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा सहित 25 लोग शामिल हुए थे. वन विभाग कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंसीडेंट कमांडर ने वनकर्मी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने संबंधी नोटिस जारी कर दिया.

जानकारी देते उपायुक्त सुशांत गौरव

वन विभागकर्मी को शोकॉज नोटिस
आपको बता दें कि जांच में एक वन विभाग कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर आदेश का उल्लंघन करने को लेकर इंसीडेंट कमांडर ने वन विभाग कर्मी को गुरुवार को शोकॉज नोटिस दिया है. इधर नोटिस का सही जवाब नहीं मिलने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है. कर्मी के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने संबंधी नोटिस जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के डर के साए में घिरा वृद्धा आश्रम, खौफजदा हैं बुजुर्ग

सरकार के नियमों को रखा जा रहा ताक पर
मालूम हो कि कर्मी के यहां पार्टी में विधायक सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए थे. वन कर्मी ने प्रशासन की अनुमति के बिना ऐसा आयोजन किया था. एक ओर जहां सिमडेगा में कोरोना ने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है. वहीं, जिला प्रशासन अभियान चलाकर लोगों से मास्क का नियमित प्रयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील कर रहा है. दूसरी ओर वन कर्मी और विधायकों द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर कार्यक्रम आयोजित और हिस्सा लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.