सिमडेगा: जिला में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा गांव में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन बन गई. शनिवार की शाम बानाबीरा बाजार में छत्तीसगढ़ से दो महिलाओं पर खरीदारी करने आई थीं. जिनपर तीन महिलाओं ने चोरी का आरोप लगाया और जुटी भीड़ में ग्रामीण महिलाओं ने दोनों आरोपियों के बाल काट दिए.
इसे भी पढ़ें- बाइक चोर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, जंजीर से बंधी टायर की अनदेखी से पकड़ा गया युवक
बाजार में चोरी करती पकड़ी गई दोनों महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. यह देख धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान ग्रामीण महिलाओं ने दोनों आरोपी महिलाओं को पकड़ा और उनके बाल काट दिए. दोनों अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लिए रोती रहीं, बिलखती रहीं पर मौजूद भीड़ ने उनकी कोई मदद नहीं की. घटना की सूचना के बाद SP डाॅ. शम्स तबरेज ने कहा जिसने गलत किया है, उस पर कार्रवाई होगी. फिलहाल आरोपी महिलाएं पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
इस घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ बाजार में पहुंचे और दोनों पीड़ित महिलाओं को थाना ले आए. अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर बरामद वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ राज्य के बॉर्डर पर सिमडेगा जिला है. छत्तीसगढ़ से रोजाना ही लोगों का सिमडेगा में आना-जाना होता रहता है. शनिवार को बानाबीरा में बाजार लगा था. वहां छत्तीसगढ़ से तीन महिलाएं आई थीं. इनमें से दो की गोद में छोटे बच्चे भी थे जबकि बाजार में खरीदारी करने आईं तीन महिलाएं एक होटल में खाना खा रही थीं.
चोरी के प्रयास में पकड़ी गई थी महिलाएं
छत्तीसगढ़ से आईं महिलाओं ने होटल में खा रही महिलाओं में से एक का पर्स चोरी करने का प्रयास किया पर वो पकड़ी गई. इसी बीच छत्तीसगढ़ से आई महिलाओं में से एक भाग निकली जबकि गोद में बच्चे लिए दो को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद वहां भीड़ जुट गई. चोरी का आरोप लगाने वाली तीनों महिलाओं ने उनकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी और कैंची से उनके बाल काट दिए. इस दौरान भीड़ में मौजूद पुरुषों ने भी उनका साथ दिया.