सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत अंतर्गत डुमकीटोली में जंगली भालू के हमले से एक शख्स घायल हो गया. डुमकीटोली निवासी सोमरा खड़िया बकरी चराने जंगल गया था. इसी दौरान एक जंगली भालू ने उसपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जान बचाने के लिए भालू से लड़ा
वहीं, सोमरा खड़िया भालू के लड़ने लगा और इस दौरान वह एक गड्ढे में गिर गया. जिसके कारण उसकी जान बच गई. भालू के हमले से उसका एक पैर जख्मी हो गया है, जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया.
ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 154, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1886 की गई जान
वन विभाग ने की मदद
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही वनरक्षी अनुज मिंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचे और घायल सम्राट के इलाज के लिए 5000 नगद तत्काल सहायता दी. उन्होंने घायल के परिजनों को कहा कि घायल के इलाज में जो भी खर्च होगा, वह वन विभाग करेगी. घटना की जानकारी मिलते ही नवाटोली पंचायत के मुखिया कुनूल होरो और पंचायत समिति सदस्य फिरनाथ सिंह पीड़ित के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया.