सिमडेगा: कोरोना का बढ़ता संक्रमण अभी अपने चरम स्तर पर है. इसके मद्देनजर उपायुक्त सुशांत गौरव ने शहरी क्षेत्र में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिए हैं, जिसके बाद शहर के प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही जगह-जगह पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर में सेनेटाइजेशन भी तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश
सैनिटाइजेशन का काम भी चालु
वहीं नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आर्थिक दंड के साथ चालान भी काटे जा रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देव कुमार राम ने बताया कि इसके अलावा शहरी क्षेत्र के एनएच 143 के दोनों ओर नगर परिषद की ओर से टैंकर के माध्यम से सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
वहीं राज्य सरकार के निर्देशानुसार संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सूचीबद्ध दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है. उपायुक्त ने इस दिशा में आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराते हुए प्रतिबंधित दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.
नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
अधिकारिक टीम की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए आदेशों के उल्लंघन करते पाये जाने पर कोविड-19 प्राॅटोकोल के तहत नियमसंगत कार्रवाई की जा रही है. वहीं दुकानों को सील भी किया जा रहा है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने की आवश्यकता है. स्वयं से सतर्कता बरतते हुए सावधानी पूर्वक नियमों का पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है.
वैक्सीन लेने की अपील
उन्होने कहा कि जिले में लगातार कोरोना टीकाकरण को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. सभी लोगों से अपील है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें. साथ ही उन्होने कहा कि 52 हजार 8 सौ 8 लोगों ने अभी तक वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. वे अविलंम्ब वैक्सीन का दूसरा डोज लें. क्योंकि अगर हम वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लेंगे तो पहला डोज ज्यादा प्रभावी नहीं होगा.
किसी भी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 90 से अगर कम हो जाता है तो उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत है. उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने की आवश्यकता है. स्वयं से सतर्कता बरतते हुए सावधानी पूर्वक नियमों का पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है.