ETV Bharat / state

ऑल इंडिया इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप 2022, सिमडेगा की बेटियों ने लहराया परचम - all India inter school yoga championship

ऑल इंडिया इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन सिमडेगा में किया गया (All India Inter School Yoga Championship in Simdega). यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला, जिसमें सिमडेगा की बेटियों ने अपना परचम लहराया (Simdega tribal girls won yoga championship).

Yoga Championship 2022
Yoga Championship 2022
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:47 AM IST

सिमडेगा: हॉकी के लिए तो सिमडेगा जाना ही जाता है, अब अन्य खेलों में भी जिला की आदिवासी लड़कियां दूसरे खेलों में भी आगे बढ़ रही हैं. जिला का नाम यहां के खिलाड़ियों की बदौलत एक बार फिर से रोशन हुआ है. योग में सिमडेगा की दो लड़कियों में बाजी मारी है और अलग अलग उम्र श्रेणी में ये प्रतियोगिता जीती हैं.

यह भी पढ़ें: सिमडेगा के छोटे से गांव की ज्योति की बड़ी कामयाबी, जेईई एडवांस्ड 2022 एग्जाम किया पास

रांची योगा कल्चर, झारखंड एवं वर्ल्ड योगा सोसायटी कोलकाता की ओर से जिला के पोद्दार धर्मशाला हॉल में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय 26वां ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2022 (All India Inter School Yoga Championship in Simdega) का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यभर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और राजश्री चौधरी योग शिक्षिका उपस्थित थी. इसके साथ ही योग के क्षेत्र में अपना नाम कर चुके कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे.

सिमडेगा की बेटियों ने लहराया परचम: इस प्रतियोगिता में सिमडेगा की दो आदिवासी बेटियां अनुपा किंडो ने अपने एज ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया और अनुपमा कुजूर ने अपने एज ग्रुप में सातवां स्थान प्राप्त कर टॉप 10 विनर्स में जगह बनाई. साथ ही अपने जिले का नाम भी बढ़ाया (Simdega tribal girls won yoga championship). दोनों छात्राएं स्कूल ऑफ योगा, रांची यूनिवर्सिटी में M.Sc यौगिक साइंस की छात्रा है. इनकी सफलता से डिपार्टमेंट में खुशी की लहर है. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्था और जिले के लगभग सैकड़ों प्रतिभागियों ने जम कर हिस्सा लिया.

सिमडेगा: हॉकी के लिए तो सिमडेगा जाना ही जाता है, अब अन्य खेलों में भी जिला की आदिवासी लड़कियां दूसरे खेलों में भी आगे बढ़ रही हैं. जिला का नाम यहां के खिलाड़ियों की बदौलत एक बार फिर से रोशन हुआ है. योग में सिमडेगा की दो लड़कियों में बाजी मारी है और अलग अलग उम्र श्रेणी में ये प्रतियोगिता जीती हैं.

यह भी पढ़ें: सिमडेगा के छोटे से गांव की ज्योति की बड़ी कामयाबी, जेईई एडवांस्ड 2022 एग्जाम किया पास

रांची योगा कल्चर, झारखंड एवं वर्ल्ड योगा सोसायटी कोलकाता की ओर से जिला के पोद्दार धर्मशाला हॉल में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय 26वां ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2022 (All India Inter School Yoga Championship in Simdega) का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यभर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और राजश्री चौधरी योग शिक्षिका उपस्थित थी. इसके साथ ही योग के क्षेत्र में अपना नाम कर चुके कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे.

सिमडेगा की बेटियों ने लहराया परचम: इस प्रतियोगिता में सिमडेगा की दो आदिवासी बेटियां अनुपा किंडो ने अपने एज ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया और अनुपमा कुजूर ने अपने एज ग्रुप में सातवां स्थान प्राप्त कर टॉप 10 विनर्स में जगह बनाई. साथ ही अपने जिले का नाम भी बढ़ाया (Simdega tribal girls won yoga championship). दोनों छात्राएं स्कूल ऑफ योगा, रांची यूनिवर्सिटी में M.Sc यौगिक साइंस की छात्रा है. इनकी सफलता से डिपार्टमेंट में खुशी की लहर है. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्था और जिले के लगभग सैकड़ों प्रतिभागियों ने जम कर हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.